रास्ता को खम्भे व तारबंदी के द्वारा अवरोधित किया हुआ था
अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] राजस्व ग्राम नांगल पटवार हल्का नांगल भू अभिलेख मउ के भूमि खसरा न. 4819/3101 रकबा 0.01 है. किस्म गै. मु रास्ता ,खसरा न. 4817 /3101 रकबा 0.013 है. किस्म गै. मु. रास्ता, खसरा न. 4821/3105 रकबा 0.035 है. किस्म गै. मु. रास्ता ,खसरा न. 4823/3112 रकबा 0.035 है. किस्म गै. मु. रास्ता को खम्भे व तारबंदी के द्वारा अवरोधित किया हुआ था ।जिसको बुधवार को श्रीमाधोपुर तहसीलदार लोकेंद्र मीणा, भू अभिलेख मउ ताराचंद सैनी व हल्का पटवारी मानाराम यादव की उपस्थिति में मय पुलिस इमदाद एवं ग्राम पंचायत के द्वारा उपलब्ध संसाधनों के द्वारा रास्ते मे किये गए अवरोध को हटाया गया। उक्त कार्यवाही में लगभग 300 मीटर के अवरोध को हटाया गया। जिससे लगभग 250 निवासियों का आवागमन सुगम हुआ। प्रशासन की कार्यवाही समाप्त होने पर उसी जगह का स्थगन आदेश वादीगण को न्यायालय से प्राप्त हुआ।उक्त कार्यवाही में राजस्व प्रशासन के अतिरिक्त थानाधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़,सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद यादव, भू अभिलेख निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह व पटवारी राकेश कुमार, बलवीर सिंह उपस्थित थे।