झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

तेज बारिश से सड़क धसी, बड़े वाहनों का आवागमन बाधित

झुंझुनू से समसपुर जाने वाला सड़क मार्ग

झुंझुनू, कल शाम सोमवार को झुंझुनू शहर के आसपास के इलाके में तेज बारिश हुई जिसके चलते कई स्थानों पर पानी का भराव हो गया वही कई सड़कों के अंदर गड्ढे पड़ गए । झुंझुनू के पंचदेव मंदिर से समसपुर को जाने वाली सड़क कल शाम हुई तेज बारिश के कारण धस गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज बारिश के कारण सड़क खोखली हो गई और उसके ऊपर से ओवर लोड डंपर गुजरने से सड़क धंस गई जिसके चलते अब झुंझुनू से समसपुर जाने वाले सड़क मार्ग पर वाहनों बड़े वाहनों का आवागमन जोखिम भरा हो गया है । यदि समय रहते ही सड़क को रिपेयर नहीं किया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है। गौरतलब है कि झुंझुनू से समसपुर होकर गुजरने वाली सड़क आगे जिले के कई गांवों को जोड़ती है। इन गांव का जिला मुख्यालय से जुड़ना अब सुगम हो गया है इसी कारण से इस सड़क पर अब यातायात भी बढ़ गया है।

Related Articles

Back to top button