झुंझुनूताजा खबर

सड़क सुरक्षा : टोल नाकों पर होगी भारी वाहन चालकों के आंखों की जांच

झुंझुनूं, सड़क दुर्घनाओं रोकने और उनमें कमी लाने के लिए टॉल नाकों पर चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा भारी वाहन चालकों के आंखों की जांच की जायेगी। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर रोड़ सेफ्टी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत टॉल नाकों पर नेत्र सहायकों की टीम लगाकर आंखों की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जनवरी माह में प्रत्येक सोमवार को गुढ़ा गौड़जी मार्ग पर नर्सिंग पूरा टॉल, नवलगढ़ रोड पर ढिगाल टॉल, उदयपुरवाटी मार्ग पर रघुनाथपुरा टॉल, सूरजगढ़ मार्ग स्थित टॉल पर चिकित्सा विभाग की टीम आंखों की जांच करेगी। यदि किसी ड्राइवर को आंखों में दिक्कत हुई तो उसके लिए निःशुल्क चश्मे की व्यवस्था भी विभाग द्वारा की जाएगी।

Related Articles

Back to top button