चुरूताजा खबर

65 यात्रियों को लेकर जा रही रोडवेज पेड़ से टकराई

आवारा पशु सामने आने से हुआ हादसा, बड़ी अनहोनी होने से टली

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] आवारा पशु सामने आने से 65 यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस पेड़ से टकरा गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। यह बस तारानगर से जयपुर जा रही थी। इसी दौरान चूरू के रतननगर थाना क्षेत्र के गांव ढाणी लालसिंह पुरा के पास गुरुवार सुबह हादसा हो गया।
ड्राइवर जुगल सिंह सुबह करीब साढ़े 8 बजे चूरू कलेक्ट्रेट स र्किल से बस लेकर जयुपर के लिए रवाना हुआ। करीब 10 किलोमीटर आगे जाने के बाद ढाणी लालसिंह पुरा के पास बस पेड़ से टकरा गई। जिससे एक बार तो अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें लगी, जिन्हें रतननगर पीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था कर अन्य बस से जयपुर के लिए रवाना कर दिया गया।हादसे को लेकर कुछ लोगों ने बताया कि बस का स्टेयरिंग लॉक होने के कारण यह हादसा हुआ है।

Related Articles

Back to top button