लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत
चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत चुरू लोकसभा क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-52 पर आवश्यकता अनुसार ROB, VUP व CUP निर्माण की मांग की। सांसद कस्वां ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र चुरू में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 को फोर लेन किये जाने हेतु कार्य प्रारंभ होना है। फोर लेन राजमार्ग निर्माण से पूर्व राजमार्ग की सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न विभागों के अधिकारीयों के साथ हमने इस राजमार्ग का निरीक्षण किया था। इस निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अनेक स्थानों पर दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु VUP व CUP बनाये जाने की अत्यंत आवश्यकता है। इस राजमार्ग से सम्बन्धित भांगीवाद, बाघसरा आथुना, खोटिया, ढाणी डीसपुरा, रामसरा, ढ़ाढ़र, लाखाऊ, लादड़िया, दुधवा खारा, सादुलपुर बाईपास पर खेमाणा, ढ़ंढ़ाल व गुलपुरा के रास्ते पर, श्योपुरा व इन्दासर आदि गाँवों में VUP व CUP की महत्ती आवश्यकता है। काफी स्थानों पर ग्रामीणजनों के द्वारा इनके साथ-साथ ROB बनाये जाने हेतु भी मांग की जा रही है। इन गाँवों में रिहायशी ईलाकों एक तरफ व अन्य सभी सरकारी संस्थाओं व रेलवे स्टेशन का दूसरी तरफ स्थित होना सड़क क्रॉस करते समय दुर्घटना का कारण बनता है। अतः सांसद कस्वां ने सदन के माध्यम से सरकार अनुरोध किया कि इन सभी स्थानों पर आवश्यकता अनुसार ROB, VUP व CUP बनवाए जायें; ताकि इस राजमार्ग को दुर्घटना रहित आदर्श राजमार्ग के रूप में विकसित किया जा सके।