झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

शेखावाटी की शिक्षा को बढ़ाने में उद्योगपतियों की भूमिका अहम – मनोज मील

जी.बी.मोदी का वार्षिकोत्सव ‘स्पंदन’ संपन्न

झुंझुनू, शाह मार्केट स्थित राजपूताना शिक्षा मंडल द्वारा संचालित श्री जी.बी.मोदी पब्लिक स्कूल का ‘स्पंदन ‘ वार्षिकोत्सव मुख्य अतिथि विनोद एम गाडिया (प्रेसिडेंट, राजपूताना शिक्षा मंडल) के आतिथ्य में आयोजित किया गया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रतिभावान विद्यार्थियों को चिन्हित कर उन्हें सभी तरह की सुविधा प्रदान करें , विशिष्ट अतिथि मनोज मील(प्रेसिडेंट, जिला कंज्यूमर कोर्ट झुन्झुनूं) थे। मिल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शेखावाटी के भामाशाह उद्योगपतियों ने शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाते हुए पूरे देश में नाम रोशन किया है उन्होंने कहा कि इंसानियत से देशभक्ति को मजबूत करने की जरूरत है जाति धर्म आदि समाप्त होने का समय आ गया है मील ने बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति और स्कूल प्रबंधन की भी सराहना की, विद्यालय ट्रस्ट के सचिव उमेश मोदी ने कहा कि आधुनिक शिक्षा के सभी संसाधन विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया,इस अवसर पर विद्यालय के सभी होनहार विद्यार्थियों ने फिल्मी गानो पर जमकर नृत्य किया तथा रंगारंग प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावको के मन को छू लिया। संस्था प्रधानाचार्या श्रीमती रंजना मित्तल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षाओं में तथा विद्यालय में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में विशेष योग्यता प्राप्त होनहार छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया सभी अतिथियों ने गंगा संदेश न्यूज लेटर का विमोचन भी किया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

संस्था सचिव दिनेश अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रमाकांत टीबड़े वाला, रतनलाल गाड़ियां शुभकरण खंडेलिया, दिनेश मोदी ,प्रमोद जालान, दीन बंधु जालान, हिमांशु सैनी सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ,कृष्णामुरारी तुलस्यान, पवन रुंगटा ,श्रवणकेजड़ीवाल , पवन गाड़िया विश्वनाथ टीबडा किशोरी लाल टीबडा ,ओम प्रकाश आबू सरिया ,ताराचंद गुप्ता ,आयुष मोदी, वरुण मोदी ,सत्यदेव दड़िया, सी ए मनीष अग्रवाल , वंदना राठौड़, संपत चुड़ैलेवाला आदि गणमान्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button