तीज के मेले को लेकर सभापति ने किया मेला मार्ग व नेहरू पार्क का निरीक्षण
सीकर, नगर परिषद सीकर के सभापति जीवण खां ने तीज मेले मे मध्यनजर बावड़ी गेट से लेकर नेहरू पार्क तक पूरे मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़कों के गड्ढे दुरुस्त करने के निर्देश दिये। नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नेहरू पार्क में वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था की जाए। सभापति जीवण खां ने कहा कि यह त्यौहार हमारे पूर्वजों की विरासत के रूप में मिला हुआ है और राजा महाराजाओं के समय से तीज का त्यौहार मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार लगभग 330 साल पुराना परंपरागत त्यौंहार है, और हमारे सीकर शहर में सांस्कृतिक मंडल सीकर द्वारा तीज की सवारी निकाली जाती है। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता विकास मिश्रा, कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) दीपिका पारीक, सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, सांस्कृतिक मंडल संयुक्त मंत्री जानकी प्रसाद इंदौरिया, सभापति निजी सचिव शुभकरण शर्मा, पार्षद साबिर बिसायती एवं नगर परिषद कर्मचारी मौजूद रहें।