चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

आरआर हॉस्पिटल की टीम ने दी नि:शुल्क सेवाएं

भाजपा प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने किया चिकित्सा शिविर का शुभारंभ

झुंझुनू, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व आरआर अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में आज मंगलवार को झुंझुनू शहर के वार्ड नंबर 39 के वार्डवासियों का वार्ड पार्षद शिखा शर्मा ने चेकअप करवाया। चिकित्सा शिविर में डॉक्टर गायत्री शर्मा के निर्देशन में पैरामेडिकल कर्मियों ने वार्डवासियों के हैल्थ चेकअप में अहम भूमिका निभाई। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ नगर मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने किया। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लोग बाहर निकलना कम पसंद करते हैं ऐसे में घर-घर तक चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाना आज की जरूरत है, जिसके लिए आरआर हॉस्पिटल झुंझुनू का अतुलनीय सहयोग मिला है। आरआर हॉस्पिटल द्वारा मानवता की भलाई के लिए अपनी टीम द्वारा चिकित्सा टीम को भेज कर वार्ड के प्रत्येक घर तक प्रचार करके जागरूक किया कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है केवल सतर्क रहें, कोई भी बीमारी हो उसका चेकअप अवश्य कराएं। चिकित्सा शिविर में आए रोगियों को नि:शुल्क दवा दी गई साथ ही नि:शुल्क परामर्श व नि:शुल्क दवा दी गई। शिविर में रक्तचाप, थर्मल स्कैनिंग जांच भी की गई। इस अवसर पर डॉ गायत्री शर्मा ने बताया कि हम हर रोज अलग-अलग वार्डो में जाकर शिविर लगा रहे हैं लेकिन कोरोना वायरस के भय के कारण लोग कम आना पसंद करते हैं। फिर भी हमारी टीम की कोशिश यह रहती है कि वार्ड का कोई भी घर ना छूटे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जुकाम, खांसी व बुखार के अधिकांश रोगी मिल रहे हैं। वहीं कुछेक लोगों को जोड़ों के दर्द व अस्थमा के रोगियों को भी चिन्हित कर उन्हें आरआर हस्पताल में भेजा जा रहा है जहां उनका चिकित्सीय उपचार नि:शुल्क रखा गया है। वार्ड 39 में चिकित्सा शिविर में डॉ गायत्री शर्मा, पैरामेडिकल स्टाफ सुषमा चौधरी, पूनम कुमारी, हेमंत सैनी, अजय पूनिया आदि ने अपनी सेवाएं दी। इस मौक़े पर पूर्व पार्षद एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष राकेश सहल, चन्द्र प्रकाश जोशी, दीपक जोशी आदि ने वार्डवासियो को चिकित्सा जाँच करवाने के लिए प्रेरित किया ।

Related Articles

Back to top button