चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

आर एंड आर मल्टीस्पेशिलीएटी हॉस्पिटल में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग डे मनाया

डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ ने मिल कर केक भी काटा

शहर में स्थित आर एंड आर मल्टीस्पेशिलीएटी हॉस्पिटल में फ्लोरेन्स नइटिंगल का जन्म दिवस नर्सिंग डे के रूप में मनाया गया। इस अवसर ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ विनोद कुमार शर्मा, हड्डी जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील पूनिया, नवजात व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मोनिका गुलिया, मूत्र व गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप नुनिया, डॉ निहारिका, डॉ अकरम मौजूद थे। नर्सिंग सुप्रीडेन्ट मनीष ने आज के दिन की महत्ता व नर्सिंग कैरियर के बारे में बताते हुए कहा कि इस के साथ मानव मात्र की सेवा का मौका मिलता है। डॉ विनोद शर्मा ने कहा कि चिकित्सा सेवा में होने वाले सम्पूर्ण कार्य को बिना नर्सिंग स्टाफ के कल्पना ही नही की जा सकती है साथ ही उन्होंने सभी नर्सिंग स्टाफ को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना भी दी। इस अवसर पर सभी डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ ने मिल कर केक भी काटा ।

Related Articles

Back to top button