झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

एस.एम.टी.आई. के भूतपूर्व प्रशिक्षणार्थी का किया सम्मान

बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउंण्डेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मसी काॅलेज एवम् बगड़ इंस्टीट्यूट फाॅर ट्रेनिंग आॅफ ट्रेनर्स का अवलोकन संस्थान के पूर्व सचिव एवं रिर्जव बैंक आॅफ इण्डिया के पूर्व अधिकारी नवल सोमानी द्वारा किया गया। अतिथि ने प्रार्थना सभा में उपस्थित होकर प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज जो भी काम आप ईमानदारी से करोगे उसका फल आपको मिलेगा कर्मों का फल भविष्य में सदैव अच्छा होता है। इस अवसर पर संस्थान के भूतपूर्व प्रशिक्षणार्थी श्रवण कुमार को भी अतिथि एवं संस्थान के सी.ई.ओ. विकास खटोड़ द्वारा शॉल उढ़ा कर सम्मानित किया गया। श्रवण कुमार संस्थान के उन चुनिंदा प्रशिक्षणार्थी में से है जो कि अपनी मेहनत व लगन से ऊॅचाइयों पर है। श्रवण कुमार ने संस्थान से सत्र 2005-06 में डीजल मैकेनिक व्यवसाय से प्रशिक्षण प्राप्त कर संस्थान से कैम्पस प्लेसमेंट के द्वारा रोजगार प्राप्त किया था। आज यह अल्ट्राटेक सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड़, दुबई में सालाना 21.60 लाख के वार्शिक पैकेज पर कार्यरत है, जो कि प्रशिक्षणार्थियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होने अपने संम्बोधन में कहा कि कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए अपने काम को निखारना भी चाहिए जिससे आप अपना और अपनों का भविष्य उज्जवल बना सकते है। इससे पूर्व नवल सोमानी का स्वागत डा. विवेक कौशिक एवं संस्थान के पदाधिकारियों द्वारा दुपट्टा भेंट कर किया गया।

Related Articles

Back to top button