सात जांटी श्री बालाजी मंदिर में भजन व सुंदरकांड के पाठ से मंदिर सहित आसपास का क्षेत्र हुआ भक्तिमय
सात जांटी मंदिर में श्री बालाजी महाराज का फूलों से किया श्रृंगार
उदयपुरवाटी, कस्बे के जयपुर रोड़ पर स्थित सरकारी अस्पताल परिसर में स्थित सात जांटी श्री बालाजी मंदिर पर संगीत मय सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम आयोजन कर्ता कैलाश बबेरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को देर शाम तक श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ नवोड़ा बालाजी सेवा मंडल व श्री बालाजी सेवा मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं बाबा महाकाल ग्रुप के कलाकारों द्वारा शानदार देर रात तक भजन-कीर्तन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व मंदिर में फूलों से विशेष सजावट कर भव्य श्रृंगार किया। श्री बालाजी महाराज के सिंदूर का चोला चढ़ाया। श्री बालाजी सुंदरकांड पाठ मंडल द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शांति व मंगल कामना करते हुए संगीतमय सुंदरकांड पाठ प्रारंभ किया। श्री बालाजी महाराज को चूरमा, लड्डू, बूंदी आदि का भोग लगाया। महा आरती के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण की। इसके पश्चात देर रात तक बाबा महाकाल ग्रुप के सुप्रीमो पूर्व सैनी समाज अध्यक्ष विनय सैनी एंड पार्टी द्वारा सुरीली धुनों पर भजन कीर्तन का दोर चला तो श्रद्धालु झूम उठे। मंदिर परिसर में देर रात तक भक्ति गीतों द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश भूपेश, संगीत मय सुंदरकांड पाठ गायकर हेमंत शर्मा, रामनिवास सैनी, बाबूलाल सैनी, महेंद्र कुमार सैनी, बाबा अशोक सैनी, गौ उपचार सेवा समिति अध्यक्ष अमित जांगिड़, डॉ. मनोज सैनी, डॉ. अरुण शर्मा, डॉक्टर मीनाक्षी शर्मा, विजयपाल गोठवाल, नर्सिंग अधीक्षक सत्यनारायण सैनी, नर्सिंग ऑफिसर राकेश कुमार, अरविंद कुमार, गजेंद्र कुमार, लीलाधर, गंगाधर, आनंद सैनी, रामावतार सैनी, विकास कुमार मीणा, कैलाश बबेरवाल, देवकीनंदन गुप्ता, सांवरमल सैनी, विकास कनवा, विकास योगी, ताराचंद सैनी, सुनील कुमार सैनी, कुलदीप कटारिया, पंकज सैनी, गोपाल सैनी, सुरेश महाराज, राज योगी, कृष्ण जांगिड़, मंजू, संजू, अंजू, ग्यारसी, आशा कुमारी, आशा सहयोगिनी सुमन योगी, आशा कार्यकर्ता विद्या शर्मा सहित सैकड़ो संख्या में मेडिकल स्टाफ, गौ सेवक, बाबा महाकाल ग्रुप के कार्यकर्ता मौजूद रहे।