चुरूताजा खबर

सभापति पायल ने रवाना की भोजन की वैन

भोजनशाला जाकर तैयार पैकेटों की गुणवत्ता की जांच

चूरू, कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित चूरू नगर परिषद क्षेत्र के ‘किसी भी गरीब, असहाय, मजदूर एवं जरूरतमंद परिवार को दो वक्त की रोटी के लिए दर-दर भटकने नही दूंगी’ के वादे के साथ चूरू में सभापति पायल सैनी की पहल पर प्रतिदिन भामाशाह आगे आ रहे हैं और अपनी सामर्थय के अनुसार पीड़ित मानवता की सेवा में अपना सहयोग कर पुण्य के भागी बन रहे हैं। इसी श्रृंखला में आज बुधवार को नगरपरिषद सभापति पायल सैनी की अपील पर शहर के प्रमुख समाजसेवी सोमप्रकाश गोटेवाला, गोपाल भाई गोटेवाला के आर्थिक सहयोग से जरूरतमंद परिवारों के लिए भोजन के पैकेट बनावाये गये। शहर में जरूरतमंद लोगों तक मौके पर पहुंच कर उन्हे बने-बनाये खाने का पैकेट उपलब्ध करवाये जाएंगे। इस दौरान सभापति पायल सैनी ने भोजनशाला जाकर तैयार पैकेटों की गुणवत्ता की भी बारीकी से जांच की। सभापति पायल सैनी ने बताया कि इनके द्वारा जब तक लॉकडाउन रहेगा, तब तक प्रतिदिन न्यूनतम दो सौ भोजन के पैकेट तैयार कर जरूरतमंद तक पहुंचाये जाएंगे। सामाजिक कार्यकर्ता हरीश बजाज, मेघराज बजाज एवं विक्रम प्रजापत, पवन कुमार खेमका ने बताया कि यदि जरूरतमंदों की संख्या बढती है तो उसी के अनुरूप भोजन के पैकेट तैयार कर जरूरतमंदों को वितरित किये जायेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद बालान के अलावा सत्संग भवन के कार्यकर्तागण भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button