सभापति पहुंची स्वच्छता सैनानियों के बीच
चूरू,[पीयूष शर्मा] शहर की प्रथम नागरिक सभापति पायल सैनी ने आज मंगलवार को स्वामी गोपालदास चौक पर परिषद के स्वच्छता सैनानियों को होम्योपैथी की कोरोना रोग प्रतिरोधक दवा का वितरण किया। जन जागृति के अग्रदूत स्वामी गोपालदास की मूर्ति पर नमन कर सभापति सैनी ने जल्द ही चूरू शहर पूर्णतया कोरोना मुक्त होने की कामना की। बाद में उन्होंने आयुक्त द्वारका प्रसाद के साथ सभी स्वच्छता सैनानियों को कोरोना रोग प्रतिरोधक होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्ब 30 का वितरण किया। सभापति ने कहा कि सभी स्वच्छता सैनानी लॉक डाउन के दिन से ही कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवाएं पूरे शहर सहित क्वारेंटाईन सेंटर्स व वार्डों में दे रहे हैं। इनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए नगरपरिषद अब तक इन्हें पीपीई किट, मास्क, सैनेटाईजर, ग्लव्ज, गोगल व जूते आदि उपलब्ध करवा चुकी है। आयुर्वेद विभाग से प्राप्त काढ़ा भी उपलब्ध करवाया गया है। इस मौके पर सफाई निरीक्षक मनोज कुमार कस्वां, पीआरओ किशन उपाध्याय, सहायक सफाई निरीक्षक मनीराम डाबी सहित समस्त जमादार व स्वच्छता सैनानी मौजूद थे।
गर्भवती स्वच्छता सेनानी को देख पसीजा दिल- दवा वितरण के दौरान सभापति सैनी ने सबकी कुशल क्षेम पूछते हुए सबका यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इसी बीच उनकी नजर एक गर्भवती स्वच्छता सेनानी पर पड़ी। उन्होंने महिला से उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हुए उसे आराम करने व स्वास्थ्य लाभ लेने की सलाह दी।
थोक सब्जी मंडी का किया अवलोकन – दवा वितरण के बाद सभापति सैनी व आयुक्त द्वारकाप्रसाद ने रतनगढ़ रोड स्थित थोक सब्जी मंडी पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने थोक व खुदरा सब्जी विकेताओं से मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, मंडी में लगे नगरपरिषद के सैनेटाईजर चैंबर का उपयोग करने व सोशियल डिस्टेंस बनाए रखने के निर्देश दिए।