नगर निकाय चुनाव 2019
चूरू, नगर निकाय चुनाव 2019 अंतर्गत चूरू नगर परिषद एवं राजगढ़ नगर पालिका के वार्ड पार्षद पदों के लिए पड़े मतों की गणना मंगलवार सवेरे 8 बजे शुरू होगी। चूरू के मतों की गणना केंद्रीय विद्यालय तथा राजगढ़ के मतों की गणना वहां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगी। मतगणना स्थल पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मतगणना की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) संदेश नायक ने बताया कि चूरू नगर परिषद के मतों की गणना केंद्रीय विद्यालय के हॉल में होगी। मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई है। एक वार्ड की गणना एक ही टेबल पर होगी। एक बार में पंद्रह वार्डों के मतों की गणना होगी। सभी मतगणना कार्मिकों को सवेरे 6 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। मतगणना कार्मिकों को सवेरे अंतिम प्रशिक्षण एवं दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएंगे। बिना समुचित प्राधिकार पत्र के कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं कर सकेगा। गणना के समय संबंधित वार्डों के अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता/मतगणना अभिकर्ता ही मतगणना कक्ष में रह सकेंंगे। राजगढ़ के मतों की गणना वहां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जीव विज्ञान प्रयोगशाला में होगी। राजगढ़ में गणना के लिए 10 टेबल लगाई गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश नायक ने बताया कि मतगणना कक्ष में किसी को भी वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी की अनुमति नहीं रहेगी। पत्रकार मतगणना स्थल पर बने मीडिया कक्ष तक अपने मोबाइल, कैमरा ले जा सकेंंगे लेकिन मतगणना कक्ष में मोबाइल तथा कैमरा ले जाना पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। यदि कोई पत्रकार मतगणना कक्ष में जाकर जानकारी करना चाहे तो उसे बिना किसी कैमरे या मोबाईल फोन के प्रवेश दिया जा सकेगा लेकिन जिम्मेदार अधिकारी साथ में होगा ताकि मतों की गोपनीयता एवं मतगणना व्यवस्था पर किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हो। रिटर्निग अधिकारी/सहायक रिटर्निग अधिकारी को यह अधिकार है कि वह मतों की गोपनीयता बनाये रखने हेतु एवं मतगणना की सुचारू व्यवस्था हेतु किसी भी मीडियाकर्मी को मतगणना कक्ष में प्रवेश से रोक सकेगा। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसपी तेजस्वनी गौतम की ओर से जारी आदेश के मुताबिक चूरू शहर में संपूर्ण पुलिस व्यवस्था के प्रभारी सुजानगढ़ एएसपी सीताराम माहिच होंगे, जिनकी सहायता के लिए चूरू डीवाईएसपी सुखविंद्रपाल सिंह एवं एससीएसटी प्रकोष्ठ पुलिस उपाधीक्षक रामप्रताप को लगाया गया है। मतगणना के दौरान शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार मोबाइल पार्टियां लगाई गई हैं, जो अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करती रहेंगी। इसके अलावा छह स्थानों पर फिक्स पिकेट्स लगाए गए हैं। चूरू शहर में कलक्ट्रेट सर्किल व भरतिया अस्पताल सर्किल से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए यातायात प्रभारी उप निरीक्षक रायसिंह को निर्देश प्रदान किए गए हैं। इसी प्रकार राजगढ़ में मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राजगढ़ एएसपी संपूर्ण पुलिस व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे, जिनकी सहायता के लिए वृत्ताधिकारी महावीर प्रसाद एवं गिरधारीलाल को लगाया गया है। शहर में निरंतर गश्त के लिए दो मोबाइल पार्टी बनाई गई हैं तथा चार स्थानों पर फिक्स पिकेट्स लगाए गए हैं। कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल के अंदर अपने साथ माचिस, लाइटर, सेल्यूलर फोन, कॉर्डलेस फोन, पेजर कैमरा, वीडियो कैमरा, वायरलैस सेट, विद्युत उपकरण, ज्वलनशील पदार्थ, हथियार तथा अन्य कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं ले ज सकेगा।