वैश्विक महामारी कोरोना के कारण
फतेहपुर, विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर (सीकर) में कोई बड़े उद्योग धंधे संचालित नहीं है तथा यहां के अधिकतर लोग मजदूरी व छोटे-छोटे व्यापार, धंधे व छोटी दूकान इत्यादि पर नोकरी कर अपना व अपने परिवारों का पालन पोषण कर रहे थे परन्तु वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के कारण लॉक डाउन में उन सभी का व्यापार व मजदूरी बंद हो जाने के कारण आमजन जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनयम 2013 में शामिल नहीं हैं उनके समक्ष भी रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है । इस पर फतेहपुर विधायक हाकम अली खान नें क्षेत्र की परेशानी को ध्यान में रखते हुए विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर शेखावाटी (पंचायत समिति फतेहपुर, नगर पालिका फतेहपुर शेखावाटी, नगर पालिका रामगढ़ शेखावाटी) में कुल 85116 राशन कार्ड धारकों जिनमें से 37157 परिवारों को खाद्य सुरक्षा प्राप्त है तथा शेष 47959 परिवारों को भी खाद्य सुरक्षा योजना की तर्ज पर ही इन वंचित 47959 परिवारों को भी राशन सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री तथा खाद्य मंत्री से निवेदन किया हैं जिससे समस्त जरूरतमंद को रोजी रोटी के संकट में राहत मिल सके । विधायक खान नें कहा की मुख्यमंत्री व सरकार के निर्देशानुसार “कोई भूखा न सोये” की लीक पर सरकार द्वारा तथा दानदाताओं द्वारा राशन सामग्री एवं भोजन के पैकेट जरूरतमंदों को वितरित किये जा रहे हैं लेकिन इसमें भी कई जरूरतमंद मध्यमवर्गीय परिवार अपनी राशन से जुड़ी समस्याएं बताने में संकोच कर सहायता से वंचित रह रहे हैं, परन्तु वास्तिवकता में उनके सामने जीवनयापन के लिये संकट बढ़ गया है । विधायक हाकम अली खान नें मुख्यमंत्री महोदय से इन परिवारों के लिए सहानुभूति पूर्वक विचार कर इन्हें 2 माह के लिए विधानसभा क्षेत्र के वंचित 47959 परिवार जो खाद्य सुरक्षा में शामिल नहीं किये गए हैं उन परिवारों सहित समस्त कुल 85116 परिवारों को जो खाद्य सामग्री उचित मूल्य की दुकान से लेना चाहते हैं उन सभी को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के त्वरित आदेश जारी कर आमजन को राहत प्रदान करने की मांग की है ।