झुंझुनूताजा खबर

सड़क पर मिले नोटों को लेकर सकते में लोग

झुंझुनू शहर के करणी राम पार्क के सामने आज मिले नोट

झुंझुनू, झुंझुनू शहर के करणी राम पार्क के सामने आज सुबह शनिवार को कुछ नोट सड़क पर पड़े हुए देखे गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार राहगीरों की सूचना पर एसडीएम सुरेंद्र यादव व शहर कोतवाल गोपाल सिंह ढाका मौके पर पहुंचे और पड़े हुए नोटों को जप्त करवाया। शहर कोतवाल गोपाल सिंह ढाका ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क पर पड़े हुए नोटों में 200 के दस नोट तथा 500 का एक नोट और 10 रु का एक नोट मिला। मौके पर जाकर प्राप्त सभी नोटों को सावधानीपूर्वक जप्त करने की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही वहा नोट किसने डाले हैं इसकी जांच भी की जा रही है। वही आपको बता दें कि वर्तमान समय में जिस तरह से कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है उसको देखकर लोगों में नोट मिलने की घटना के बाद से विभिन्न प्रकार की चर्चाएं भी सुनने को मिल रही है। वहीं पुलिस मुस्तैदी से सीसीटीवी कैमरा को खंगाल कर जांच करने में जुट गई है। वही सीकर जिले के पलसाना कस्बे की न्यू कॉलोनी के आम रास्ते पर भी कल शुक्रवार को 500 व 10 -10 के नोट पड़े हुए मिले थे। सुचना पर रानोली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नोटों को अपने कब्जे में लिया। इस प्रकार सड़को पर पड़े मिल रहे नोटों की सूचना मिलते ही लोग सकते में आ गए।

Related Articles

Back to top button