झुंझुनूताजा खबर

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता अभियान

आरकेजेके बरासिया पीजी कॉलेज में

सूरजगढ़,[के के गांधी] यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत मंगलवार को आरकेजेके बरासिया पीजी कॉलेज में मुख्य अतिथि सूरजगढ़ एस.एच.ओ. सुरेन्द्र मलिक विशिष्ट अतिथि हैड काॅन्सटेबल महावीर ढ़ाका, काॅस्टेबल धर्मवीर सिंह, योगेश शर्मा, सुमेर सिंह और एबीईओ अनिल शर्मा एवं प्राचार्य डाॅं. रवि शर्मा की अध्यक्षता में यातायात सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सुरेन्द्र मलिक ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित बचाव के उपायों में हेलमेट, सीट, बैल्ट, लाइसेंस का प्रयोग कर अपना व दूसरों का जीवन बचाने, घरेलू हिंसा से बचाव, आत्म सूरक्षा के उपाय, वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाकर यातायात सड़क सूरक्षा से बचाव व सावधानी सम्बन्धित नियमों के प्रति जागरुक रहने का सन्देश दिया। कार्यक्रम का संचालन डाॅं. माया जांगिड़ ने किया। इस अवसर पर भरत शर्मा, डी. पी.अशोक कुमार, पूजा शर्मा, डाॅं. विजेश सैनी, रीना जांगिड़, निरमा कुमावत, पूनम शर्मा, ज्योति आदि ने उपस्थित रहकर आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button