झुंझुनूताजा खबर

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में भगवा बाइक रैली का आयोजन

झुंझुनू, श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर झुंझुनू जिला मुख्यालय पर आज दिनांक 21 जनवरी 2024 को दोपहर 1:15 बजे बागड़ रोड स्थित गणेश मंदिर प्रांगण से भगवा बाइक रैली का आयोजन किया गया । भगवा बाइक रैली के आयोजक डॉ कमलचंद सैनी और प्रधानमंत्री जन जागरण अभियान के प्रदेश महामंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि 22 जनवरी को सेठ मोतीलाल स्टेडियम में आनंदोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके निमित्त 21 जनवरी को दोपहर 1:15 बजे से भगवा बाइक रैली निकाली गयी जिसमें लगभग 200 से अधिक बाइक सवार जय श्री राम के नारे लगाते हुए शहर के मुख्य मार्गो से गुजरे ।
यह बाइक रैली गणेश मंदिर प्रांगण से शुरू होकर अग्रसेन सर्किल होते हुए पंचदेव मंदिर ,गुढ़ा मोड ,पीरू सिंह सर्किल ,कलेक्ट्रेट चौराहा ,मंडावा मोड़ से सामुदायिक भवन इंदिरा नगर , शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय स्कूल ,गांधी चौक ,चुनाव चौक होते हुए सेठ मोतीलाल स्टेडियम जाकर संपन्न हुई ।इसके माध्यम से आनंद उत्सव कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर कमलचंद सैनी ने जन जन से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में सेठ मोतीलाल स्टेडियम में 22 जनवरी श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में होने वाले आनंदोत्सव कार्यक्रम में सपरिवार व इष्ट मित्रों के साथ पधार कर लगभग 2100 कलश सहित 11अलग-अलग मंदिरों से आने वाली कलश यात्राओं ,सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड ,हनुमान चालीसा पाठ , 111111 दीपों के दीपोत्सव एवं भव्य आतिशबाजी के आत्मिक नजारे के साक्षी बने ।

जनता ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर किया रैली का स्वागत:
भगवा बाइक रैली का गुढा मोड पर टेंट यूनियन झुंझुनूं जिलाध्यक्ष राजेंद्र फौजी के नेतृत्व में,सामुदायिक भवन इंद्रा नगर के पास पल्स अस्पताल स्टाफ द्वारा एवं गांधी चौक में पुष्प वर्षा करके रैली का स्वागत किया गया।

ये हुए रैली में शामिल :
रैली में प्रधानमंत्री जन जागरण अभियान के प्रदेश महामंत्री सरोज श्योराण ,राष्ट्रीय सैनी महासभा के संरक्षक जगदीश सैनी ,राष्ट्रीय सैनी महासभा के जिलाध्यक्ष अजय सैनी,दिनेश इंदौरिया ,संजय दौरासर ,विक्रम सैनी बी आर एस एकैडमी ,बजरंग लाल व रामावतार सैनी कालेरा की ढाणी ,रतन लाल शर्मा,गजानंद लालपुरिया ,अशोक हलकारा,आशुतोष स्वामी सहित सैकड़ो की संख्या में शामिल हुए ।

Related Articles

Back to top button