एडवायजरी की करनी होगी पालना
झुंझुनू, ग्रामीण क्षेत्रों में लॉक डाउन के दूसरे चरण में ई-मित्र खोले जा चुके है। अब तीसरे चरण में शहरी क्षेत्रों में भी इनका संचालन शुरू हो जाएगा। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने बताया कि आमजन को ई-मित्र के माध्यम से उनके घर के समीप आवश्यक सेवाओं जैसे मोबाइल रिचार्ज, पंजीयन सेवा, ई-बाजार, व अन्य सेवाऎं उपलब्ध करवाने के लिए शहरी क्षेत्र में भी ई-मित्र सेवाओं को अनुमत किया गया है। जिले के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों एवं नगर निकायों में सरकारी परिसर में संचालित ई-मित्र कियोस्कों को छोडकर शेष शहरी क्षेत्रों में ई-मित्र कियोस्क धारकों को कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई है। आईटी विभाग के उप निदेशक घनश्याम गोयल ने बताया कि कियोस्क धारक को चेहरे पर मास्क पहनकर कार्य करना होगा तथा मास्क पहने हुए नागरिक को ही सेवा देनी होगी। कियोस्क पर 5 से अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं होंगे, सोशल डिस्टेसिंग की पालना की जाएगी, कार्यस्थल पर थूकने पर प्रतिषेध रहेगा, कार्य स्थल पर सनेट्राईजर रखें। ग्राहक के मोबाइल पर राज कोविड एप, कोविड ईबाजार एप, आरोग्य सेतु एप आवश्यक रूप से इस्ट्राल करवायें। लॉक डाउन के अवधि के दौरान अगर किसी नवीन ग्रामीण क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया जाता है तो उस क्षेत्र में यह अनुमति स्वतः ही रद्द मानी जाएगी। ई-मित्र संचालक बायोमेट्रिक मशीन के प्रत्येक उपयोग के पश्चात डिवाइस को सनेटाइज करेगा। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से अनुमत की गई दुकानों पर लगने वाले नियम ई-मित्र कियोस्कों पर भी मान्य होंगे।