चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम का जिला कलेक्टर ने किया शुभारम्भ

28 मई से 9 जून तक चलेगा

आज जिले के बीडीके अस्पताल परिसर में सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाड़ा जो कि 28 मई से 9 जून तक मनाया जाएगा का जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर रवि जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर का तिलक लगाकर विधिवत स्वागत अस्पताल स्टाफ द्वारा किया गया। जिंक टेबलेट एवं ओ आर एस की वितरण खिड़की पर एक बच्चे को ओआरएस घोल पिला कर विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में 5 वर्ष तक के बच्चों को आशा सहयोगिनीयो द्वारा घर-घर जाकर ओआरएस का घोल पिलाया जाएगा वर्तमान समय में तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस तक चल रहा है ऐसी स्थिति में लू, उल्टी, दस्त होने की संभावना से बचने के लिए इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। साथ ही उन्होंने गर्मी को देखते हुए विभिन्न प्रकार के सुझाव देकर लोगो से उनके इस्तेमाल की अपील भी की। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत आशा सहयोगिनियों द्वारा जिंक टेबलेट भी वितरित की जाएगी। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने दवा वितरण खिड़की पर लोगो से बात कर फीडबैक भी लिया। इस मौके पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button