पीएम केयर फंड में
सीकर(राकेश कुमावत) जिले के पलसाना के पास मदनी निवासी एक सेवानिवृत्त शिक्षक ने पीएम केयर फंड में सहयोग के रूप में एक लाख रुपये की सहायता राशि दी है। गांव के गोपाल कृष्ण शर्मा ने बताया कि #सेवानिवृत्तशिक्षकजय सिंह शेखावत ने मानव सेवा के लिए यह कदम उठाया है। जो लॉकडाउन लगने के बाद से लगातार सामाजिक कार्यों में जुटे हैं। युवाओं के साथ जिम्मेदार फाउंडेशन का गठन कर वह जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के साथ ही आवारा पशु- पक्षियों के लिए भी दाना- चारा व पानी की व्यवस्था करने तक के हर छोटे- बड़े सेवा कार्य कर रहे हैं। यही नहीं इससे पहले भी शेखावत भामाशाह के रूप में सरकारी स्कूल में तीन कक्षों का निर्माण करवाने के साथ गांव के बाहर यात्री विश्राम भवन व श्मशान घाट में विश्राम भवन का निर्माण करवा चुके हैं। शेखावत गांव में आयोजित होने वाले धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में भी बढ़ चढकऱ आर्थिक व सामाजिक सहयोग करते हैं।