शीघ्र शुरू होगी प्रतियोगी परीक्षाओ की कक्षाये
नवलगढ [प्रकाश सैनी ] कस्बे सैनी छात्रावास में सैनी समाज संस्था की ओर से मंगलवार को संस्था परिसर में महात्मा फूले व सावित्री बाई फूले लाईब्रेरी का शुभारंभ हुआ। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी ,जयपुर के निदेशक डाॅ बी. एल .सैनी थे,अध्यक्षता नवलगढ नगरपालिका के चैयरमैन सुरेन्द्र कुमार सैनी ने की। एक्सईएन मूलचन्द सैनी, राजकीय अस्पताल के पीएमओ डाॅ नवलकिशोर सैनी, भाजपा नेता रवि सैनी, पूर्व उपप्रधान ताराचन्द सैनी, समाजसेवी मनीराम जगुका, सैनी समाज संस्था के पूर्व अध्यक्ष रामलाल पीटीआई, दुर्गाप्रसाद सैनी, राधेश्याम सैनी, कजोडमल सैनी, रामगोपाल शास्त्री फतेहपुर, महात्मा फूले सेवा संस्थान झाझड के अध्यक्ष झाबरमल सैनी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। आयोजको की ओर से मंचस्थ अतिथियो का स्वागत किया गया। अतिथियो की ओर फीता काटकर सैनी छात्रावास में निर्मित सीसीटीवी युक्त महात्मा फूले व सावित्री बाई फूले लाईबे्ररी का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात सैनी छात्रावास में लगी महात्मा फूले व सावित्री बाई फूले की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करके की गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि बी एल सैनी ने कहा आधुनिक युग में आधुनिक संसाधनो की महती आवश्यकता होती है, संस्था की ओर से विधार्थियो के भविष्य को देखते हुये सराहनीय कार्य किया गया । वही कार्यक्रम के दौरान सैनी समाज संस्था अध्यक्ष गजानन्द सैनी, सैनी समाज संस्था के महामंत्री डाॅ विनोद सैनी, कोषाध्यक्ष रामनिरंजन, सैनी समाज संस्था के उपाध्यक्ष शिवचन्द किरोडिया, जगदीश बागडी, डाॅ श्रवण सैनी तथा कार्यकारिणी के द्वारा राजस्थान हिन्दी ग्रंथ एकादमी के निदेशक डाॅ बीएल सैनी का साफा, शाॅल, प्रतिक चिन्ह व पूष्प माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ विनोद सैनी ने किया, सैनी समाज संस्था के महामंत्री डाॅ विनोद सैनी ने कहा कि विधार्थियो के उज्जवल भविष्य को देखते हुये अतिशीघ्र ही छात्रावास में कोचिंग कक्षाये भी शुरू की जायेगी। इस दौरान बिरोल सरंपच घासीराम सैनी, पोस्टमास्टर सुभाष सैनी, डुण्डलोद सरपंच राधेश्याम सैनी, चैलासी सरपचं प्रतिनिधि मुनेश कुमार सैनी, अलायंस क्लब के सचिव मुरलीमनोहर चोबदार, अंग्रेजी व्याख्याता कैलाशचन्द सैनी, ,मदन लाल सैनी, एड. किशोर सैनी, व्याख्यात मनीष कुमार सैनी, व्याख्याता मुकेश कुमार सैनी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजकुमार सैनी, डाॅ सुरेश सैनी, युवा नेता सुनिल सैनी, व्याख्याता सुनिल सैनी, छोटेलाल नांगलिया, केशर देव सैनी, एडवोकेट सुरेश कुमार सैनी, प्रोफेसर घनश्याम सैनी, डाॅ सुभाष सैनी, सेवानिवृत प्रधानाचार्य फूलचन्द सैनी, राधेश्याम सैनी, भारती स्कूल के निदेशक अटल बिहारी सैनी, सुनिल सैनी ढाणिया, गोरीशंकर सैनी, पप्पू सैनी मिश्रावाली ढाणिया,छींतरमल सैनी, सुनिल सैनी, गोवर्धन सैनी, राजू पापटवान, प्रकाश सैनी नवलडी, प्रहलादराय सैनी, जे पी सैनी प्रबंधक आधार सहित सैनी समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।