ताजा खबरराजनीतिसीकर

गिरफ्तारी का सैनी समाज ने जताया विरोध, मुकदमे वापस लेने की मांग

मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

लक्ष्मणगढ़, सैनी समाज के लोगों पर जयपुर में झूठे मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तार करने के विरोध में लक्षमनगढ सैनी समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर निर्दयतापूर्वक की गई लाठी चार्ज की निंदा करते हुए दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग का ज्ञापन तहसीलदार के मार्फत मुख्यमंत्री को दिया गया ।सैनी समाज व फुले ब्रिगेड के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में अध्यक्ष विनोद गौड पूर्व अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया, महावीर गौड़, फुले ब्रिगेड तहसील अध्यक्ष मनोज सैनी, देहात अध्यक्ष विनोद सांखला, शहर अध्यक्ष राकेश गौड़, महावीर जाजम, एडवोकेट सत्यनारायण सैनी, एडवोकेट पार्षद सज्जन सैनी, पार्षद मुकेश टांक,लालचंद जाजम, भागीरथ गौड़, मनोज कटारिया,पवन गौड़, सत्यनारायण भभैवा, छाजूराम गौड , पुरूषोत्तम गौड, बिजेंद्र चुनवाल मावलियों की ढाणी, कन्हैयालाल गौड़, महावीर गौड़, विकास कुमार गौड, सुरेन्द्र सांखला, सेठों की कोठी, रामनारायण सांखला सेठों की कोठी, विनोद टांक सनवाली, ताराचंद टांक बगड़ी, श्रीराम गौड़, दीपक कटारिया,पवन कुमार, महेंद्र टांक बगड़ी, दिनेश चुनवाल मावलियों की ढाणी,यश कुमार सिंगोदिया मावलियो की ढाणी, सुनील चुनवाल मावलियों की ढाणी, ताराचंद गौड़, अंकित सिंगोदिया मावलियो की ढाणी, सचिन कुमार बबेरवाल,दिनदयाल कटारिया छिछास आदि मौजूद थे। ज्ञापन में बताया कि 15 सितंबर को जयपुर में 11 सूत्री मांगों को लेकर शांति पूर्ण आंदोलन किया जा रहा था। पुलिस ने समाज के 84 लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तार किया है। उन्हें अविलंब रिहा कर मुकदमे वापस लेने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button