ताजा खबरसीकर

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के सभी बैंक खातोें का भुगतान करने के निर्देश

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से

सीकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने नीमकाथाना, खण्डेला,श्रीमाधोपुर, दांतारामगढ़, धोद, सीकर, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर व रामगढ़ शेखावाटी के उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये है कि डी.बी.टी जनधन योजना राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन कोविड़-19 की अनुग्रह राशि, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना की राशि का भुगतान डाकघर द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों की राशि डाक विभाग के आईपीपीबी(इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक) खातों में जमा हो रही है उसका भुगतान तो डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेंमेंट्स बैंक द्वारा किया जा रहा है, इसके अतिरिक्त लाभार्थियों के किसी भी बैंक में जमा राशि का भुगतान भी डाक विभाग द्वारा आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के तहत डोर- टू-डोर भुगतान की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके लिए जरूरतमंद खाता धारक अपने नजदीकी डाकघरों में सम्पर्क कर इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि जनसाधारण को जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करावें की डाक विभाग द्वारा पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं का उपयोग कर जनधन खाताधारकों एवं पेंशनर्स का भुगतान डोर- टू-डोर प्राप्त करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button