राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बगड़ में
बगड़, कृष्णन् मेनन सभागार दिल्ली में आयोजित भारत नेपाल समरसता आर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित राजीव गांधी समरसता अवार्ड वितरण समारोह में विगत दिनों शिक्षाविद् महेन्द्र शास्त्री को राजीव गांधी समरसता अवार्ड से नवाजा गया। उनके इस सम्मान के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच के तत्वावधान में राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष रामनिवास सैनी ने की। मुख्य अतिथि शिक्षाविद् महेन्द्र शास्त्री थे। पार्षद नागरमल सैनी व पार्षद सुरेश सैनी विशिष्ट अतिथि थे। महात्मा फुले के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि से शुरू हुए कार्यक्रम में मंच संरक्षक सतीश सैनी ने स्वागत भाषण तथा शास्त्री के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। मंच संरक्षक सतीश सैनी, कोषाध्यक्ष राजेश सैनी,पर्यावरण सचिव रामस्वरूप सैनी, उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सैनी, द्वारिका प्रसाद सैनी ने शास्त्री को साफा, अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह, पुष्पाहार व नारियल भेंट कर अभिनन्दन किया। व अ सुशील सैनी, शिवराम सैनी, विनोद सांखला, नव निर्वाचित नेतराम मघराज टीबङेवाल राजकीय बालिका पी जी महाविद्यालय झुन्झुनूं की अध्यक्ष प्रियंका सैनी, नीतू सैनी ने कार्यक्रम में अपना उद्बोधन दिया। शास्त्री ने अपने अभिनन्दन के अवसर पर कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि हमारे मंच की पूरी टीम का है। व्यक्ति को सदैव सकारात्मक सोच के साथ परहित और समाजहित के कार्यों में संलग्न रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा जिस सम्मान के लिए आज अभिनन्दन किया गया है मैं इसे झुकने नहीं दूंगा और जितना मुझसे बन पङेगा मै पीङित मानवता के लिए समर्पित भाव से क्रियाशील रहूंगा। इस अवसर पर जितेन्द्र सैनी,दिनेश कायस्थपुरा,दिनेश इन्दोरिया,जगीरा सिंगोदिया,कृष्णा जमालपुरिया,विक्रम सैनी,उमेश सैनी,मोनिका सैनी,सुधा इन्दोरिया,रजवण सैनी,जीएसएस अध्यक्ष नरेन्द्र सैनी,लीलाधर सैनी,तेजपाल सैनी,सुनील सैनी,अध्यापक बुद्धराम सैनी,अजित कुमार आदर्शनगर सहित फुले विचार मंच के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व अ राधेश्याम सैनी ने किया। आभार शिक्षा सचिव प्रदीप सैनी ने ज्ञापित किया।