प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थीयों का अंग्रेजी,गणित का स्तर लाजवाब
झुंझुनू, राजकीय विद्यालयों को सम्बलन प्रदान करने हेतु मासिक विजिट के तहत बुधवार को एपीसी कमलेश तेतरवाल ने महात्मा गांधी स्कूल अजाड़ी कला व बालिका उमावि अजाड़ी कला का अवलोकन कर सम्बलन प्रदान किया। महात्मा गांधी स्कूल में प्रधानाचार्य मुकेश झाझड़िया के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ द्वारा सामूहिक प्रयासों से विद्यालय विकास में सराहनीय कार्य किया गया है। विद्यालय का हराभरा स्वच्छ परिसर बहुत ही सुंदर बना रखा है। राबाउमावि अजाड़ी कला में तेतरवाल ने स्टाफ मीटिंग लेकर अपने अनुभव बताते हुए विद्यालय विकास में प्रत्येक कार्मिक की भूमिका का महत्व बताया। प्रधानाचार्य प्रतिभा चौधरी ने प्राथमिक कक्षाओं का अवलोकन करवाया। विद्यालय के छोटे छोटे विद्यार्थियों द्वारा अंग्रेजी,गणित सहित सभी विषयों में किया गया गृह कार्य,अंग्रेजी पढ़ना व उसका अनुवाद,अलग अलग विषयों की गृह कार्य पुस्तिकाओं के अलग अलग रंगों के कवर,स्केच पेन,मार्कर व हाइलाइटर आदि का उपयोग कर बहुत ही स्तरीय कार्य किया गया है। अध्यापक रामस्वरूप टांडी द्वारा बच्चों को पढ़ाने का तरीका भी बहुत ही अनुकरणीय है। ऐसे विद्यालयों का अन्य संस्थाप्रधानों को भी अवलोकन कर अनुकरण करना चाहिए व एक दूसरे के अनुभव बांटने चाहियें। विद्यालय भवन,परिसर भी बहुत आकर्षक हैं। तेतरवाल ने प्रधानाचार्य,स्टाफ व अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए और अधिक प्रयासों के लिए प्रेरित किया।