आपदा के समय रक्तदान शिविर का आयोजन
लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिग का होगा पालन
सूरजगढ़, [के के गाँधी] सामाजिक सरोकारों में अग्रणी संगठन जीवन ज्योति रक्षा समिति द्वारा संकट की इस घड़ी में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए लॉकडाडन व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समिति अध्यक्ष डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान ब्लड बैंकों में आई रक्त की कमी के कारण बहुत से लोगों के सामने संकट आ गया है जिसे देखते हुए रविवार को प्रात: आठ बजे से कस्बे के मंडी स्थित श्याम गेस्ट हाउस में शिविर का आयोजन होगा जिसमें चिकित्सा विभाग की गाइडलाईन का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा। शिविर में बीपी, शुगर, गंभीर बिमारी के साथ ही जुकाम व बुखार से पिडि़त व्यक्ति रक्तदान के लिए ना आए। शिविर में आने वाले हर रक्तदाता मास्क लगाकर आएं, प्रत्येक बैड को पुरी तरह से सिनेटाईज करने के बाद ही ब्लड लिया जाएगा रक्तदाता के स्वास्थ्य का पुरा ध्यान रखा जाएगा। इच्छुक रक्तदाता पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले जिससे उनको टाईम पर सुचित किया जा सके। शिविर में आने वाले रक्तदाताओं को मैसेज करके बुलाया जाएगा जिससे अनावश्यक भीड़ ना हो व सावधानी पूर्वक शिविर का आयोजन हो सके। सडक़ दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था, कोरोना संकटकाल में पिछले डेढ़ महिने से अनवरत गरीब, वंचित व दिहाड़ी मजदूरों को दोनों समय भोजन की व्यवस्था के साथ ही ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजन को देखकर समिति के सदस्य बधाई के पात्र है।