संविदा प्रयोगशाला सहायक संघ का गठन
संविदा कर्मियों एव ठेका कर्मियों को नियमित करवाने के लिए
जयपुर, राजस्थान में लैब टेक्नीशियन कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान से संविदा प्रयोगशाला सहायक संघ का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से रतन लाल स्वामी को प्रदेश अध्यक्ष एवं सुनील कुमार को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी संतोष सैनी को बनाया गया। इसी के साथ जिला अध्यक्ष बुद्धि प्रकाश शर्मा को व महासचिव कॉसलेस पांडे कोषाध्यक्ष को बनाया गया। रतनलाल स्वामी ने प्रेस वार्ता में कहा कि संविदा और निविदा ठेके कर्मचारियों के साथ हो रहे दूर व्यवहार के चलते संविदा कर्मी संघ द्वारा समय-समय पर अपनी मांगों के लिए सरकार को अवगत करवाया जाता है लेकिन मामला लाचार व्यवस्था के चलते ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार जब सत्ता में आई तो उनका मुख्य एजेंडा यही था कि संविदा कर्मियों को नियमित किया जाएगा लेकिन सरकार अपने वादे को धीरे धीरे भूलती जा रही है। लैब सहायक सहित कई ऐसी भर्तियां जो ठंडे बस्ते में पड़ी हैं । उन्होंने कहा कि संविदा कर्मियों एम ठेका कर्मियों को नियमित करवाने तथा उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए मुख्यधारा में रहकर कार्य करेंगे। संविदा कर्मियों का मुख्य उद्देश्य यही है उन को नियमित किया जाए उनके वेतन में बढ़ोतरी की जाए । समान कार्य का समान वेतन लागू किया जाना चाहिए सभी प्रकार की छुट्टियां तथा वेतन भत्ते संविदा कर्मियों को मिलना चाहिए जो कोरोना जैसी महामारी के अंदर अपनी रात दिन सेवाएं दे रहे हैं सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।