अपराधझुंझुनूताजा खबर

शराब ठेके पर लूट व मारपीट के चार आरोपी गिरफ्तार

अडूका डालमिया की ढाणी के ठेके की है घटना

झुंझुनू, जिले के चिड़ावा थाना अंतर्गत गत 9 मई को परिवादी बंसीलाल पुत्र मातुराम ने थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया गया कि अडूका डालमिया की ढाणी गांव की शराब की दुकान पर वह एक सेल्समैन है और दोपहर 1:30 बजे के लगभग दुकान पर चौहानों की ढाणी का तेजा राजपूत व भापर निवासी रमेश भापर और तीन अन्य युवक आरजे 18 टीए 28 28 नंबर की ईऑन हुंडई लेकर आए और परिवादी के साथ उन्होंने गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दी । ठेकेदार के नाम पर भी गाली गलौज देकर उन्होंने कहा कि हमारे ढिल्लू भाई को 20 फ़ीसदी हिस्सा देना पड़ेगा तभी दुकान चलने देंगे नहीं तो यहां गोली चलेगी और मर्डर भी होगा । ट्रेलर तो घरडाना- व झुंझुनू एरिया में देख लिया होगा वह भी हमारे ही आदमी थे । रिपोर्ट में बताया गया कि मारपीट के साथ 1 पेटी अंग्रेजी शराब आईबी व कुछ बोतलें और 3 पेटी देसी शराब की उठा ले गए और दुकान के बाहर कुछ दूरी पर एक अन्य आदमी की ऑल्टो खड़ी थी जाते समय उसी का मेन शीशा तोड़ गए । इस रिपोर्ट पर पुलिस ने टीम गठित की जिसमें थानाधिकारी चिड़ावा लक्ष्मी नारायण, उपनिरीक्षक महेश कुमार, कांस्टेबल महेंद्र, कांस्टेबल महावीर, कांस्टेबल परवीन को लिया गया। गठित टीम द्वारा शराब के ठेके के व आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सूचनाओं का संकलन कर घटना से संक्षिप्त आरोपियों की पहचान की गई तथा विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर मुलजी मान का घटना के 24 घंटों के अंदर गिरफ्तार किया जा कर लूटी गई देसी शराब की 3 पेटी अंग्रेजी शराब की 10 बोतल व घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद किया गया । आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि शराब ठेके में हिस्सा मिलाने के लिए ठेकेदार व सेल्समैन से मारपीट कर जबरदस्ती भय दिखाकर दहशत फैलाना उनका उद्देश्य था । गिरफ्तार अभियुक्तों में रमेश पुत्र गुरुदयाल निवासी सेडू की ढाणी थाना पिलानी, प्रदीप पुत्र विद्याधर निवास सेडू की ढाणी थाना पिलानी, रमेश पुत्र रामसिंह निवासी भापर थाना सूरजगढ़ व तेज सिंह उर्फ तेजा पुत्र भीमसिंह निवासी चौहानों की ढाणी थाना चिड़ावा शामिल थे। इनमें मुलजिम तेजपाल उर्फ तेजा के विरुद्ध 5 प्रकरण मारपीट, अपहरण व शराब तस्करी के तथा मुलजिम रमेश पुत्र राम सिंह के खिलाफ मारपीट का एक प्रकरण दर्ज है ।

Related Articles

Back to top button