अपराधझुंझुनूताजा खबर

शराब ठेके पर लूट के मुख्य आरोपी सहित दो अन्य गिरफ्तार

घरडाना कलां शराब ठेके पर फायरिंग कर लूट का मामला

झुंझुनू, 7 मई को जिले के घरडाना कलां शराब ठेके पर फायरिंग कर शराब लूट तथा डेढ़ लाख रुपए की लूट के मुख्य आरोपी सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सिंघाना पुलिस को सफलता मिली है। इस मामले में जय वीर पुत्र रोहिताश निवासी घरडाना कलां थाना सिंघाना, रोहित उर्फ डोगा का पुत्र शेर सिंह उम्र 19 साल ढाणी पीठोलाथाना सिंघाना, सत्यवान उर्फ कालू पुत्र सत्य रूप जाति जाट निवासी खानपुर थाना सिंघाना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिस पर खुलासा हुआ कि आरोपी जयवीर द्वारा शराब ठेके पर पूर्व में रेकी की जाकर अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी द्वारा अपने साथियों की अपराधिक गैंग बनाकर लोगों को डरा धमका कर शराब की दुकान में हिस्सेदारी की मांग करना और हिस्सेदारी नहीं मिलने पर डरा धमका कर लूटपाट करना तथा दहशत पैदा करना उद्देश्य था। घटना के बाद से उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार आरोपियों की गहनता से तलाश शुरू की गई संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी जाकर घरडाना कलां शराब ठेका पर फायरिंग कर शराब तथा डेढ़ लाख रुपए की लूटने वाले इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वारदात में काम में लिए गए हथियार, गाड़ी तथा चोरी किए गए शराब और रुपयों की बरामदगी का प्रयास भी जारी है। गौरतलब है कि 7 मई को कैंपर गाड़ी में 10-12 आपराधिक किस्म के लोगों ने घरडाना कलां में स्थित शराब ठेके के सामने गोली चलाई तथा सेल्समैन की कनपटी पर पिस्टल लगाकर शराब व डेढ़ लाख रुपए की लूट कर ले गए थे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मीणा के निर्देशानुसार टीम का गठन किया गया था।

Related Articles

Back to top button