चुरूताजा खबर

सरदारशहर एसडीएम ऑफिस में एंबुलैंस की व्यवस्था

गर्भवती महिलाओं के लिए

चूरू, लॉक डाऊन और कर्फ्यू के बीच पुलिस और प्रशासन के अधिकारी विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ-साथ संवेदनशील मानवीय दृष्टिकोण के साथ काम कर रहे हैं। जिला कलक्टर संदेश नायक के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी बेहतरीन काम करते हुए व्यक्तिगत प्रयासों से दानदाताओं, संस्थाओं को जोड़कर लोगों के लिए सुविधाएं जुटा रहे हैं। इसी क्रम में सरदारशहर एसडीएम कार्यालय में गर्भवती महिलाओं के लिए एंबुलैंस की व्यवस्था की गई है। एसडीएम रीना ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चल रहे विभिन्न कार्यों के चलते एंबुलैंस 108 पर कार्यभार अधिक हो गया है। ऎसे में कुबेर ट्रस्ट की ओर से एक एंबुलैंस की व्यवस्था की गई है जो एसडीएम कार्यालय में उपलब्ध रहेगी। तहसीलदार सुशील सैनी ने बताया कि आपातकालीन परिस्थिति में किसी भी व्यक्ति द्वारा 01564 224786 पर कॉल किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button