भैसावता से सुल्ताना रोड हुई जर्जर
झुंझुनू, प्रदेश में सरकारें तो बदलती रहती हैं लेकिन नहीं बदल रही है तो बदहाल सड़कों की हालत। जिले के भैसावता से सुल्ताना जाने वाली रोड पिछले पांच-छह वर्षों से बदहाली की शिकार है जिसके चलते घरडाना कला, घरडाना खुर्द व रायपुर जाटान के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राकेश कुमार घरडाना ने जानकारी देते हुए बताया कि भैसावता से सुल्ताना जाने वाली रोड पिछले 5 वर्षों से पूरी तरीके से टूटी हुई है। घरडाना कला, घरडाना खुर्द और रायपुर जाटान के लोगों को 3 किलोमीटर में टूटी हुई सड़क के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सांसद, विधायक, जिला कलेक्टर, मुख्यमंत्री सभी को पत्र द्वारा सूचित करवा दिया है। लेकिन बार-बार अवगत करवाने के बाद भी इस तरफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। वहीं कई बार इस समस्या को लेकर वे संपर्क पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं। बावजूद इसके अभी तक सड़क बदहाली की शिकार बनी हुई है। सड़क इतनी बदहाल हो चुकी है कि कहा जा सकता है की सड़क के नामों निशान सिर्फ खंडों में ही सिमट चुके हैं। या कह सकते हैं कि कई स्थानों पर तो सड़क के अवशेष भी देखने को नहीं मिल रहे हैं जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।