जिला परिषद में
झुंझुनू , जिला मुख्यालय स्थित जिला परिषद में शुक्रवार को बिखरी जन-जाति माडा योजना में अनुसूचित जनजाति की सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत तीन छात्रा शिवानी, मनीषा, राधा को जिला प्रमुख सुमन रायला द्वारा स्कूटी प्रदान की गई। स्कूटी की चाबी सौंपने पर छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा उनके चेहरे खिल उठे। रायला ने बताया कि सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत 10 एवं 12 वीं की कक्षाओं में 65 प्रतिशत अंक से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को स्कूटी दी जाती है। इससे छात्राओं का उत्साहवर्धन एवं प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने बताया कि मेधावी बेटियों के लिए स्कूटी विद्यालय में जाने का एक अच्छा साधन है। वे निश्चित समय में स्कूल पहुंच पाएंगी। उन्होंने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए बेहतर शिक्षा हासिल कर अपने परिवार सहित देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करने की बात कही। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिष्ठा पिलानियां ने स्कूटी की टंकी में पेट्रोल फुल करवाकर दिया। इस दौरान योजना प्रभारी महेन्द्र सिंह, मामराज सहित जिला परिषद कर्मचारी उपस्थित थे।