झुंझुनूताजा खबर

सरपंच के सानिध्य में हुई ग्रामीणों की मिटिंग

चुनावों के दौरान आम जन की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए

उदयपुरवाटी(कैलाश बबेरवाल) चुनावों के दौरान आम जन की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए प्राय: जनप्रतिनिधि समस्याओं को दूर करने का वादा जनता से करते है मगर विरले ही होते हैं जो किए गए वादों को पूरा करने में सफल होते हैं या ग्रामीण जनों को साथ लेकर उनकी रायशुमारी से पूरा करने की सार्थक सोच जहन में रखते हैं। ऐसी ही सोच के धनी चिराना के ऊर्जावान सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत है ,जो एक के बाद एक कार्य को पूरा करने का मानस रखते हैं और अपनी पंचायत को अग्रणीय पायदान की ओर ले जाने में रुचि दिखा रहे हैं। आई टी केंद्र में पहली बार हुई कोर कमेटी की मीटिंग में कई समस्याओं का समाधान चयनित सदस्यों के जरिए चाहा गया और सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत ने विगत 6 माह में पंचायत की ओर से किए गए कार्यों का ब्यौरा देते हुए, भविष्य में होने वाले कार्यों पर फोकस डाला और इनके बारे में चर्चा करते हुए उपस्थित सम्मानित सदस्यों से राय ली, जिसमें प्रमुख समस्याओं का समाधान बताते हुए अनिल बारी व सौरभ पारीक ने सुझाव दिया कि प्रत्यक वार्ड़ पंच को अपने वार्ड की समस्याओं से सजग रहते हुए उनके के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। वार्ड में समस्त सरकारी योजनाओ के लिए जागरूकता फैलाने, योजनाओ का लाभ दिलवाने व अन्य राहत की सुविधाओं का लाभ देने के लिए मुख्य भूमिका में रहना होगा। अरुण शर्मा ने अपना प्रस्ताव रखते हुए कहा कि गांव में सूअरों की बाडा बंदी होनी चाहिए ताकि इनके द्वारा कचरा फैलने की प्रवर्ती पर रोक लग सके। इस दौरान वीरेंद्र सिंह सूबेदार ने अपना प्रस्ताव रखते हुए कहा कि हर तीन महीने में एक बार कोर कमेटी की बैठक होनी चाहिए ताकि बिजली,पानी, रोड सफाई व मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम की समीक्षा होती रहे और सुधार की दिशा में समय पर उचित कदम उठाया जा सके। बात करे गांव के विकास की तो बताना चाहूंगा की अब सफाई सुचारू रूप से होने लगी है, शीघ्र ही रोड लाइट लग जाने से गांव की गलियों जगमगा उठेगी।मुख्य बस स्टैंड पर महिला व पुरुष शौचालय का निर्माण करवाना, विधायक कोटे से प्राप्त जिम सुविधा गांव को मुहैया करवाना, पीने के पानी के सोर्स को मजबूत करना सहित कई आवश्यक सेवाएं अब ग्राम विकाश की प्राथमिकता में शामिल है। इसके अतिरिक्त ओर भी कई महत्वपूर्ण योजनाएं विकास की राह में है जिनका समाधान करना अब कमेटी पर मुन्हासिर रहेगा। आयोजित इस मीटिंग में उप सरपंच मो. इकबाल, रामोतार अग्रवाल, कपिल शर्मा, अरुण शर्मा, अनिल कुमार बारी, वीरेंद्र सिंह, सौरभ, पारीक, मातादीन कुमावत, रामचंद्र सैनी, बोदु व्यापारी, आंनद सिंह व संजय पारासर सहित मौके पर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button