झुंझुनूताजा खबर

सरपंच प्रत्याशियों ने नव वर्ष पर दिया एकता का संदेश

किशोरपुरा गांव में

गुढ़ा गौडजी,[संदीप चौधरी] हार जीत के मायने चाहे जो भी हो मत भेद हो पर मन भेद नहीं होना चाहिए। कुछ ऐसे ही नजारे पंचायती राज चुनाव में किशोरपुरा गांव में देखने को मिले। अवसर था नव वर्ष का, पहाड़ी पर स्थित आराध्य देवी चामुंडा माता मंदिर में गांव के ही सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश मीणा किशोरपुरा ने अनूठी पहल करते हुए गांव में आने वाले चुनाव में भाईचारा का संदेश देते हुए शांतिपूर्ण मतदान करने की शपथ दिलाई। आप ताजुब करेंगे कि जहां एक और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी और समर्थक एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा रखते हैं वहीं दूसरी ओर किशोरपुरा में एक दूसरे के सामने चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने एक जाजम पर बैठकर पहले मां चामुंडा की पूजा अर्चना की फिर आरती ली और एक दूसरे के गले मिले और मिठाइयां खिलाई यही नहीं अंत में सारे प्रत्याशी गांव में एक परिवार एक साथ सामूहिक हाथ मिलाकर खूब फोटो खिंचवाए। इस अवसर पर सभी प्रत्याशियों के समर्थको ने भी एकता का संदेश देते हुए जयघोष के नारे लगाए। गांव में इस बार सामान्य की सीट है जिस पर वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि शिंभू दयाल सैनी, मोहनलाल सैनी, जेपी खटाना मुकेश शर्मा, सुदर्शन सिंह, नरेश सैनी, दुर्गा प्रसाद, मनोहर लाल, किशोर कुमार सैनी चुनाव मैदान में है। इस मौके पर सुरेश मीणा किशनपुरा ने कहा कि चुनाव में हार जीत चलती रहती है हमारे गांव की गलियों तथा पगडंडियों पर भाईचारा कायम रहना चाहिए। उनका कहना था चुनाव में अपने-अपने प्रत्याशियों को अपना मतदान शांतिपूर्ण करें और जीतने वाले प्रत्याशी को सभी स्वीकार करें हारने वाले को फिर से आगे बढ़ने का मौका दे।

Related Articles

Back to top button