चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले की सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोपालपुरा अब फिर चर्चा में है,कई बार राष्ट्रीय स्तर पर पहचान इस ग्राम पंचायत की बन चुकी है,आपको बता दे कि गोपालपुरा की सरपंच सविता राठी को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय समारोह में जनप्रतिनिधि विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी,जिससे एक बार फिर गोपालपुरा ग्राम पंचायत चर्चा में है।वही हरितिमा ढाणी में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान हरियालो राजस्थान एव हरियाली तीज के अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत उपखंड स्तर पर पौधे लगाकर बुधवार को शुरुआत की।सरपंच राठी ने बताया कि हरितिमा ढाणी में आज हरियाली तीज पर 21 हजार पौधे लगाए गए है।इस अवसर पर एडीएम मंगलाराम पूनिया ने कहा कि हरितिमा ढाणी में पेड़ो के श्रृंगार से धरती स्वर्णिम बनी है,एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा ने कहा कि हरितिमा ढाणी में इससे पूर्व 20 हजार पौधे लगे हुए हैं, जो कि सरपंच की पहल पर 2021 में हरितिमा ढाणी की शुरुआत हुई थी,बंजर जमीन पर आज हरे भरे पौधे लहलहा रहे हैं,उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मनुष्य ने प्रकृति का दोहन किया है जिसके कारण आज मनुष्य विभिन्न समस्याओं से झूझ रहा है, इसलिए हमें इन सबसे बचने के लिये अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे।सरपंच सविता राठी ने कहा कि हरियालो राजस्थान के तहत हरितिमा ढाणी में आज 21 हजार पौधे लगाए जा रहे है, जो कि हरितिमा ढाणी में आने वाले दिनों में चार चांद लगाएंगे इससे पूर्व 2021 से लेकर अब तक 30 हजार पौधे हरितिमा ढाणी में लगाये जा चुके हैं 20000 जिंदा है,सरपंच व ग्रामीणों की मेहनत व प्रयासों पूरी हरितिमा ढाणी हरे भरे पेडों से लहराई हुई नजर आने लगी है।इसके लिये उन्होंने प्रशासन को धन्यवाद दिया।इस दौरान एडीएम मंगला राम पूनिया,एएसपी दिनेश कुमार, तहसीलदार सुभाष स्वामी,कृषि अधिकारी दिनेश कुमावत,ंइकव मुकेश,सीबीईओ सुनीता पूनिया,एसीबीईओ मंजू पंवार,सीडीपीओ गौरव चौधरी,प्रधान मनभरी देवी,पूर्व विधायक खेमाराम मेघवाल,Ûमद धीरचंद,चमव रामानंद,चमव ठाकुरमल,चमव कमलकांत बेदी,कुसुम भूतोड़िया,दिनेश पीपलवा,राजेश सुंदरिया,केसर सिंह, भिंवा राम सहारण,भागीरथ चतपदेपचंस सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत सरपंच राठी,पूर्व सरपंच रूपाराम खीचड़,प्रकाश स्वामी,भिवा राम प्रजापत,खुशाल मेघवाल,झूमर सारण,रामोतार आचार्य,नानु राम गुर्जर,ग्रामीणों ने किया।कार्यक्रम का संचालन कवि हरिराम गोपालपुरा ने किया।