झुंझुनूताजा खबर

नीमकाथाना जिला बनाओ यात्रा में शामिल हुए पंचायतों के सरपंच

उदयपुरवाटी की पहाड़ी क्षेत्र के सरपंचों ने जिला बनाओ संघर्ष समिति ने मोदी का किया समर्थन

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों से आने वाले सरपंच व सरपंच प्रतिनिधियों ने नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी से प्रस्तावित नीमकाथाना को जिला बनाने को लेकर ज्ञापन दिया। नीमकाथाना जिला बनाओ संघर्ष समिति उदयपुरवाटी के अध्यक्ष मूलचंद सैनी सरपंच दीपपुरा एवं बाघोली सरपंच तथा संघर्ष समिति संयोजक जतन किशोर सैनी ने बताया कि हम आठ गांव की पंचायतों सहित खेतड़ी, खंडेला सहित उदयपुरवाटी की 20 पंचायतों के सरपंच नीमकाथाना जिला बनाओ यात्रा का समर्थन करते हैं। साथ ही हर प्रकार से संघर्ष समिति की ओर से सहयोग करने के लिए तन, मन, धन से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आमजन की हर सुविधाएं नीमकाथाना से जुड़ी हुई है। जो महज हर गांवों से 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पड़ती है। जबकि झुंझुनू सीकर इन पंचायतों से 70 से 80 किलोमीटर दूर आता है। हमारे समय पर जरूरी कार्य नहीं होते है। नीमकाथाना जिला बनाओ यात्रा में शामिल वाघोली पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी, सराय सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र मीणा, मणकसास सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल, ककराना सरपंच प्रतिनिधि प्रभाती लाल सैनी, किशोरपुरा सरपंच प्रतिनिधि मोहन लाल सैनी, पापड़ा सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, पूर्व प्रधान मदन भावरिया, शेर सिंह बड़सरा, पंचायत समिति सदस्य चांदमल मीणा, प्रमोद सैनी बाघोली, किशोर कुमार, रामलाल सैनी, रोशन लाल सैनी, विक्रम यादव, महेश कुमार, भवानी सिंह, हिम्मत सिंह, रोहिताश, मनोज कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button