जिला कलक्टर यू.डी. खान ने
झुंझुनू, जिले में एक स्थान पर बडी संख्या में लोगों के एकत्र होने से कोरोना के संक्रमण की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जिला कलक्टर यू.डी. खान ने इसके रोकथाम एंव बचाव के लिए जिले के समस्त पर्यटन स्थल, संग्रहालय, ऎतिहासिक स्मारक, किले, पशु हटवाडे, पार्क, खेल मैदान, चिडियाघर, स्पा, अभ्यारण्य, सार्वजनिक मेले, स्वीमिंग पूल, सांस्कृतिक एवं सामाजिक केन्द्र इत्यादि को 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश जारी किये है। इसके अतिरिक्त सभी सार्वजनिक स्थलों पर 50 से अधिक लोगों के इकठ्ठा होने पर भी 31 मार्च तक प्रतिबंध लगाया गया है।