हो रहे बलात्कार व निर्मम हत्याओं के विरोध में
सीकर, आज मंगलवार को सर्वसमाज सीकर की बैठक हुई जिसमें देश में महिलाओं व बच्चियों के साथ हो रहे बलात्कार व निर्मम हत्याओं के विरोध स्वरूप केन्द्र व राज्य सरकार के प्रति आक्रोश प्रकट किया गया। इस दौरान हैदराबाद गैंगरेप व हत्या जैसी घिनौनी घटनाओं के विरोध में आरोपियों को दस दिन के भीतर फाँसी की मांग को लेकर 5 दिसम्बर 2019 को सीकर बंद व जाट बाजार से जिला कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाल कर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जायेगा। इस मौके पर सीकर व्यापार महासंघ से देवकीनन्दन पारीक, जिला संयुक्त व्यापार संघ से रामप्रसाद मिश्रा, संयुक्त व्यापार महासंघ से रामचन्द्र चौधरी व प्रदीप पारीक, सीकर व्यापार संघ से राधेश्याम पारीक, जिला केमिस्ट एसोसियेशन से संजीव नेहरा, दिनेश जाखड़, प्रमोद सिंघानिया, पुरुषोत्तम पाण्डे, सांवरमल मुवाल, तेजा सेन महासचिव हरि नागा, विनोद नायक, 3121 ग्रुप से मुकुल खीचड़, एसएएम से राजेश जोया, ओबीसी प्रकोष्ठ कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोविन्द सैनी, यूनिटी ग्रुप से प्रशान्त ढाका, एनएसयूआई से राकेश गढ़वाल व श्रीकांत शर्मा, खटीक समाज से रामावतार सांखला व अनुराग बगडिय़ा, मनोहरलाल चतेरा, सुरेश सैनी, एबीवीपी मिलन भारतीय, सुरेश कुमावत, नानी गेट व्यापार संघ से विजय प्रधान, ब्राह्मण समाज से अनिल डोकवाल, विनोद अग्रवाल, रामकुमार सोनी, अतुल शर्मा, योगेन्द्र त्रिलोकपुरा, राष्ट्रवादी करणी सेना के प्रदेश मंत्री जितेन्द्र रानोली, नगेन्द्र मीणा, जितेन्द्र मीणा, विक्रमसिंह वाहिदपुरा, दयालसिंह रोरू, शरदसिंह गोगावास, कुलदीप सबलपुरा, राहुल भार्गव सहित सैंकड़ों लोगों ने अपना समर्थन दिया।