झुंझुनूताजा खबर

सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों के काटे चालान

15 लोगों पर लगाया जुर्माना

झुंझुनूं, कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिये सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वाले लोगों पर चिकित्सा विभाग की टीम ने चलाना काटकर जुर्माना लगाया। जिला मुख्यालय स्थित रोडवेज बस डिपो, गांधी चौक, खेमी सती बस स्टैंड पर थूकने वाले 15 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की गई। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल ने बताया कि जिला कलेक्टर यूडी खान के निर्देश पर टीम बनाकर कार्यवाही के लिए भेजा। टीम ने झुंझुनूं जिला मुख्यालय के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर जाकर वहां थूकने ओर कोटपा एक्ट के उल्लंघन करने वाले 15 लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। टीम में एफएसओ महेश सिहाग, इम्तियाज अहमद, प्रमोद कुमार, जेपी कुलहरी शामिल थे। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल ने अपील जारी कर कहा कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों पर नही थूके इससे कोरोना का संक्रमण फैलता है। ऐसा करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button