अपराधझुंझुनूताजा खबर

सात साल से खुद है प्यासे, आवारा पशुओं को पिलाते है खरीदकर पानी

कस्बे के वार्ड नं 7 अंबेडकर नगर में

सूरजगढ़ (के के गाँधी) पिछले सात साल से कस्बे के वार्ड नं 7 अंबेडकर नगर में पानी की बुंद तक नही पहुंच रही है जिसके चलते वार्ड की महिलाएं पानी के लिए भटकती रहती है वार्डवासी पीने के लिए टैंकरों से पानी डलवाने को मजबूर है। इसके बावजूद वार्डवासी हरीराम बड़सीवाल पानी के टैंकर डलवाकर आवारा पशुओं की प्यास बुझाते है। धार्मिक प्रवृति के हरीराम ने बताया कि आवारा गायें अपना पेट भर कर घर के सामने खड़े पेड़ के नीचे आकर बैठ जाती है गर्मी के मौसम में कई पशु पानी की तलाश में भटकते रहते थे तब मैने सोचा ये मूक प्राणी अपनी व्यथा किसको जाकर सुनाएं उसके बाद मैने सिमेंटेड फर्में रखवाए मौहल्ले में पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण घर में आने वाले पीने के पानी से गायों के लिए खेळ भरता उसके बाद इन गायों ने यहां पर अपना स्थाई बसेरा बना लिया दिनभर पेट भरने के बाद शाम को यहां आकर पानी पीकर रातभर यहीं विश्राम करती है।
वार्डवासियों को कहना है कि हमारी कालोनी में करीब दस पंद्रह परिवार रहते है जिनमें सैंकड़ों लोग रहते है। पिछले सात साल से जलदाय विभाग के चक्कर लगा रहे है वार्ड पार्षद को भी कई बार समस्या से अवगत करवा चुके लेकिन अभी तक कालोनी में पानी की सप्लाई नही हुई है। घर की महिलाएं दिनभर पानी की तलाश में रहती है उनको दो तीन किलोमीटर से पैदल पानी लाना पड़ता है। चुनावों के समय नेता आते है जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन देकर वोट तो ले जाते है उसके बाद मुडक़र वापिस नही आते है। मौहल्ले के मनभरी देवी कटारिया, हवासिंह मेघवाल, रामफल बड़सीवाल, महावीर नायक, मुकेश लुगरिया, पप्पु कटारिया, राधेश्याम ने कहा अबकी बार अगर समस्या का समाधान नही हुआ तो वे मतदान का बहिष्कार करेगें।

Related Articles

Back to top button