झुंझुनूताजा खबर

संविधान निर्माण में हुए घोटाले की जांच करवाए सरकार-पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ

मुझे झुंझुनू आने में देर हो गई

माधव सेवा सम्मान समारोह संपन्न

झुंझुनू जिला मुख्यालय पर स्थित जेबी शाह गर्ल्स पीजी कॉलेज में आज बृज स्मृति प्रन्यास झुंझुनू के द्वारा चतुर्थ राष्ट्रीय पुरस्कार माधव सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पत्रकार पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ को 2019 का माधव सेवा सम्मान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदान किया वहीं समारोह की अध्यक्षता भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने की। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पत्रकार पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि संविधान निर्माण में जो घोटाला हुआ है उसकी जांच करवाए सरकार क्योंकि जो संविधान की मूल कॉपी थी इसमें पुरातन संस्कृति के प्रतीक थे उनको हटा दिया गया। वर्तमान सरकार का दायित्व बनता है कि वह मूल संविधान की लाखों प्रतियां प्रिंट करवा कर जनता को उपलब्ध करवाएं। वही इन्होंने झुंझुनू की धरती के बारे में कहा कि मुझे झुंझुनू आने में देर हो गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान झुंझुनू की धरती से ही सारे देश में गया है। सरकारे लोगों को स्कूल कॉलेज बनवा कर देती हैं लेकिन झुंझुनू एक ऐसा अद्भुत जिला है जिसमें यहां के लोगों ने स्कूल कॉलेजों की बिल्डिंग बनाकर सरकार को दी है। पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के उद्बोधन के दौरान उपस्थित छात्राओं ने जमकर हूटिंग भी की। समारोह में सांसद नरेंद्र खीचड़ ने स्वागत भाषण दिया। इसके साथ सम्मान प्राप्तकर्ता पत्रकार पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, डॉ महेश शर्मा एवं डॉ सतीश पूनिया ने भी संबोधित किया। वही पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रत्येक घर को 2024 तक पीने का पानी पहुंचाने का प्रधानमंत्री का लक्ष्य है। वहीं यमुना नहर के मामले में उन्होंने बताया कि इस संबंध में दोनों सरकारों द्वारा एमओयू पर साइन हो चुके हैं। राजस्थान सरकार ने जो प्रस्ताव अंडर ग्राउंड पाइप डालकर लाने का भिजवाया है उसके जो पाइपों की डिजाइनिंग है उसकी कीमत अधिक होने के कारण यह बहुत ज्यादा कॉस्टली है। इसके लिए राजस्थान सरकार को दोबारा प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा गया है। सम्मान समारोह में क्षेत्र के आम और ख़ास लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button