चुरूताजा खबरशिक्षा

स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन की तैयारियां

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री करेंगे ध्वजारोहरण

चूरू, जिले में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) समारोह गुरुवार को देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेल गतिविधियों के साथ धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा। समारोह आयोजन की पूर्ण तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई है। जिला कलक्टर संदेश नायक ने बताया कि जिला मुख्यालय पर पुलिस लाईन मैदान में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल द्वारा गुरूवार को प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा तथा राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काऊट-गाइड्स की टुकड़ियों की परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा राज्यपाल के संदेश का पठन किया जायेगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया ने बताया कि समारोह में शहर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा रंग-बिरंगे परिधानों में व्यायाम प्रदर्शन किया जायेगा तथा राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जायेगा। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा जिले में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा तथा स्वतंत्रता सैनानियों एवं शहीद वीरांगनाओं का शॉल ओढाकर सम्मान किया जायेगा। परिवहन व्यवस्था जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल पुलिस लाईन मैदान में छात्र-छात्राओं एवं आमजन के आवागमन के लिए जिला परिवहन कार्यालय द्वारा शहर के मुख्य स्थानों पर 20 निःशुल्क बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मुख्य समारोह से पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा गुरूवार को प्रातः 8.50 बजे शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को पुष्प चक्र भेंटकर श्रद्धाजंलि अर्पित की जायेगी।

Related Articles

Back to top button