झुंझुनूताजा खबर

एससी- एसटी समाज पर बढ़ रहे अत्याचारो को रोकने की मांग

जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जिले में लगातार एससी/एसटी समाज पर बढ़ रहे अत्याचारो को रोकने की मांग को लेकर सोमवार को अनु.जाति व अनु.जनजाति अत्याचार विरोधी जिला संघर्ष समिति की ओर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि पिछले दो माह से झुंझुनूं जिले में एससी/एसटी समाज पर अत्याचारों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है तथा समाज की बहु बेटियो के साथ दुष्कर्म, घरो से उठा ले जाना, भगा लेना, जातिगत उत्पीडऩ, जातिगत गालियां देना तथा हत्या करना आम बात हो गई है। लगातार बढ़ रही घटनाओं को देख लग रहा है की असमाजिक तत्वों में पुलिस प्रशासन का भय खत्म हो गया है। साथ ही ज्ञापन में बताया की जिले में पिछले दिनो दबंगो द्वारा किशनपुरा बास थाना खेतड़ी में 27 मई को दलित समाज के परिवारों पर योजनाबंद तरीके से तलवारो, लाठियो से हमला किय गया तथा बीच बचाव करने आई महिलाओ से बलात्कार का प्रयास किया गया इसी प्रकार मालसर चारणवास सदर थाना झुंझुनूं में दबंगो ने दलित परिवार के घर के सामने एक व्यक्ति का जबरदस्ती अंतिम संस्कार कर दिया तथा दलितों को गालियां दी और धमकाया भी गया। इसके अलावा निजामपुर ओजटू में भी 29 अप्रैल को निकेश मेघवाल की हत्या कर दी गई थी मामले में आज तक कोई गिरफ्तारी नही की गई।

Related Articles

Back to top button