अपराधसीकर

स्कूल जाने के लिए घर से निकला छात्र नहीं पंहुचा वापस घर

थाने में करवाया मामला दर्ज

बावड़ी [अरविन्द कुमार] रींगस थाना इलाके के धीरजपुरा गांव में अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र के वापस घर नहीं पहुंचने पर उनके ननिहाल पक्ष के लोगों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी रेखा राम ने बताया कि मेरा दोहिता नागल अभयपुरा निवासी जितेंद्र वर्मा सोमवार को सुबह 9 बजे स्कूल के कपड़े पहनकर बावड़ी निजी विद्यालय में जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन वापस नही लोटा। जिसको लेकर परिजनों ने रींगस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, बताया जा रहा है कि 6 जनवरी को सुबह 9:00 बजे धीरजपूरा गांव से 15 वर्षीय जितेंद्र उर्फ जीतू विद्यालय के लिए घर से निकला था जो अभी तक वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने अपने स्तर पर जितेंद्र को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिला उसके बाद उन्होंने रींगस थाने में मामला दर्ज करवाया । अखिल भारतीय एससी-एसटी महासंघ अध्यक्ष गोपाल गुलाबा ने बताया कि गुमशुदा छात्र की पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है अभी तक बालक छात्र का कोई पता नहीं लगा है। वही पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड ,हाईवे होटलों, ढाबों और जिले के समस्त थानों में बालक के हुलिए के आधार पर तलाश जारी है।

Related Articles

Back to top button