महिला सशक्तिकरण सेवा संस्थान फतेहपुर के तत्वावधान में
रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत ] तहसील के ग्राम रोलसाहबसर स्थित राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में आज शनिवार को महिला सशक्तिकरण सेवा संस्थान फतेहपुर के तत्वावधान में भामाशाह कमला ढाका व सरला गोयनका के आर्थिक सौजन्य से स्कूल में अध्ययनरत 70 नन्हे मुन्ने बच्चों को स्वेटर विथ कैप, बिस्किट, टॉफियां एवं स्टेशनरी का सामान समारोह पूर्वक वितरण किया गया । संस्थापक सदस्या मीनाक्षी पाराशर के मुख्य आतिथ्य, संस्था सचिव विजय लक्ष्मी, सरिता ढाका, ज्योति राठौड़, सीमा चोटिया, सरोज बियाला, सरिता जोशी, सुशीला जांगिड़ के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष अनीता बियानी ने की। अतिथियों के स्वागत सत्कार व मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पाराशर ने कहा कि अबोध बालको को भगवान का स्वरूप माना जाता है तथा वे कच्ची मिट्टी के घड़े के समान होते हैं जिनको तराश कर शिक्षित एवं संस्कारवान बनाना शिक्षकों का कर्तव्य है। उन्होंने विद्यालय अध्यापकों से बच्चों में अच्छे संस्कार प्रदान करने के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता का भी ध्यान रखने पर बल दिया। आगंतुक मंचस्थ महिलाओं ने अपने उद्बोधन में संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि नन्हे-मुन्ने बच्चों की सेवार्थ यह संस्थान सदैव तत्पर रहता है। संस्था प्रधान पंकज पीपलवा व अध्यापिका मंजू कुमारी ने अतिथियों का शाब्दिक स्वागत करते हुए विद्यालय के बच्चों को दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। बच्चों के अभिभावक माताओं एवं बहनों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए मंगल गीत गाकर अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उच्छव कंवर, सुप्यार कंवर, मुन्नी कंवर, धापू कंवर, सोना कंवर, सुमन,नंदू कंवर, शुभम कंवर, लक्ष्मी कंवर, रूपा कंवर, कंचन कंवर, कविता कंवर, पर्वत सिंह, बजरंग सिंह, लक्ष्मण सिंह, संपत सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण जन उपस्थित थे।