चुरूताजा खबरहादसा

स्कूली छात्रा को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] बस से उतरकर सड़क पार कर रही 15 वर्षीय स्कूली छात्रा के तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद उसी कार से घायल छात्रा को तारानगर के गवर्नमेंट अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में परिजन छात्रा को लेकर पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। हादसा चूरू के दूधवाखारा थाना के गांव चलकोई बणिरोतान स्टैण्ड पर शनिवार दोपहर हुआ।अस्पताल में मृतका के चाचा ने बताया कि संजोगता कंवर (15) शनिवार को अपनी मां के साथ छोटे भाई की तबीयत खराब होने पर चूरू में डॉक्टर को दिखाने के लिए आई थी। जहां से वापस अपने गांव गई। गांव के स्टैंड पर मां व भाई के साथ सड़क पार कर रही थी। तभी तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दी। उसी कार से संजोगता को घायल हालत में तारानगर के गवर्नमेंट अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज भी किया गया, लेकिन गंभीर चोट होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उसको चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया।चूरू लाने पर इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर ने संजोगता कंवर को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद अस्पताल में गांव के लोगों की भीड़ हो गई। तीन बहन व एक भाई में संजोगता सबसे बड़ी थी। इसके पिता विदेश रहते हैं। यह गांव के ही स्कूल में पढ़ती थी।

Related Articles

Back to top button