झुंझुनू, आज पीरामल बालिका उच्च माध्यमिक [अंग्रेजी माध्यम] विद्यालय बगड़ के प्रांगण में विज्ञान प्रश्नोतरी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 7 से 12 के लोटस हाउस मैरीगोल्ड हाउस, आयरिस हाउस, रोज हाउस के बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में आयरिस हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेरीगोल्ड ने द्वितीय और रोज हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीसरी से छठी तक पौस्टिक आहार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व पौष्टिक व्यंजनों का प्रदर्शन कर लुप्त उठाया। इसमें कक्षा चार की इशिता कुमावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा भूमिका कक्षा चार ने द्वितीय और आरवी कक्षा 5 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीसरा समूह कक्षा एल. के. जी. से द्वितीय तक रहा जिसमें एल.के.जी. से द्वितीय कक्षा तक के बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता हुई जिसमें बच्चों ने हर्षोल्लास से भाग लिया। तथा हरी पत्तियों से विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों का निर्माण किया। दौड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सिया और सूर्य प्रताप रहे। वहीं द्वितीय स्थान पर गार्वी व मोहित ने प्राप्त किया। पत्तियों की प्रतियोगिता में देवांशु ने प्रथम और छवि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय प्राचार्या कविता अग्रवाल ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ सह शैक्षिक गतिविधियाँ भी अति आवश्यक है क्योंकि नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार विद्यार्थियों में कौशल युक्त शिक्षा ही सर्वोत्तम शिक्षा है।