झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

स्काउट गाइड खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

खेलों से होता है व्यक्तित्व निर्माण – तेतरवाल

झुंझुनूं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में जिला स्तरीय स्काउट गाइड खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ ध्वजारोहण के साथ अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश तेतरवाल ने किया। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि यह खेलकूद प्रतियोगिता दो दिन चलेगी, जिसमें जिले के 10 में से 9 स्थानीय संघों की टीमें सहभागिता कर रही है, ग्रुप स्तर के खेल कबड्डी, बाॅलीवाल, फुटवाॅल,खो-खो तथा व्यक्तिगत खेलों में 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, ऊँची कूद आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में स्काउट गाइड पूर्ण मनोयोग से भाग ले रहे है। यह प्रतियोगिता 13 से 17 वर्ष के स्काउट गाइड के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें स्काउट छात्र ही नही अपितू गाइड छात्राऐं भी बढ़कर हिस्सा ले रही है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश तेतरवाल ने कहा कि स्काउटिंग द्वारा खेलों का आयोजन किया जाना अपने आप में नवाचार है, यहाँ संस्कार देकर , योगा व्यायाम करवाकर, नैतिक शिक्षा देकर राष्ट्र भक्त नागरिक तैयार करते है। तेतरवाल ने खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित करते हुये कहा कि खेलों से शारीरिक विकास के साथ-साथ व्यक्तित्व में निखार आता है। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी राजेश कुमार ओला ने कहा कि खेल के माध्यम से बालको का सर्वांगीण विकास होता है। श्री ओला ने कहा कि खेलों में आप अपना भविष्य बनाकर देश एवं माता-पिता का नाम रोशन करें। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रा.शिक्षा मनीष चाहर ने कहा कि खेलों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा जरूरी है, स्काउट गाइड ने सामाजिक सेवा के कार्यों के साथ साथ खेलों का आयोजन करके समाज में नई मिशाल कायम की है। प्रभारी कमिश्नर झुंझुनूं एवं प्रधानाचार्य दीपचन्द लाखवान ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग झुंझुनूं राजस्थान प्रदेश में नम्बर एक पर है, यहाँ की स्काउट गाइड गतिविधियाँ उत्कृष्ट स्तर की है, फलस्वरूप जिला अव्वल है। स्काउट गाइड खेलों से बालाकों में रचनात्मक एवं आत्म विश्वास का विकास होता है। समाज सेवा विजय गोपाल ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग ने झुंझुनूं जिले में अपनी अलग पहचान बनाई है। जो कि तारीफ के काबिल है।
प्रधानाचार्य जे.पी.जानू स्कूल विनोद जानू ने सभी का आभार प्रकट करते हुये कहा कि स्काउट गाइड में एक विश्वव्यापी संगठन है जो कि देश में अपनी अलग पहचान रखता है यहाँ सीखा गया जीवन भर उपयोग आता है, सी.ओ.गाइड सुभिता गिल ने सभी का आभार प्रकट किया एवं खेलकूद प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया। शारीरिक शिक्षक सत्यवीर झाझड़िया ने सभी को खेल की शपथ दिलाई।
यह रहे विजेता:- सी.ओ.गाइड सुभिता गिल ने बताया कि आज खेल गाइड विभाग में कबड्डी प्रतियोगिता में चिड़ावा, वाॅलीवाल प्रतियोगिता में अलसीसर एवं खो-खो में पिलानी, गाइड ऊँची कूद में अनु कुमारी , टैगोर पब्लिक उ.मा.वि.पिलानी, गाइड लम्बी कूद में टैगोर स्कूल पिलानी की राॅकी प्रथम विजेता रहीे। स्काउट विभाग में खो-खो प्रतियोगिता में झुंझुनूं, वाॅलीवाल प्रतियोगिता में अलसीसर विजेता रहे। सभी प्रथम स्थान विजेताओं को स्मृति चिन्ह् एवं प्रशस्ति पत्र पदान कियें जायेगें।
ये रहे निर्णायक:- सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि खेलों के आयोजन हेतु सत्यवीर सिंह झाझड़िया, ताराचन्द यादव, रणवीर सिंह झाझड़िया, रणवीर सिंह शेखावत, देवकरण, नेमीचन्द झाझड़िया, सुशीला चैधरी, रामफूल मीणा, मनोज शर्मा, आदि शारीरिक शिक्षकों ने रैफरी रहते हुये निर्णायक की भूमिका का निर्वाहन किया।

Related Articles

Back to top button