दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन
रानोली, [राजेश कुमावत ] राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पलसाना का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन शहीद सीताराम कुमावत व तांबी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलसाना में शुरू हुआ। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर बनवारी लाल कुमावत ने बताया कि प्रथम दिवस स्काउटर गाइडर अभीनवन शिविर का शुभारंभ प्रातः 9:00 मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ गाइड रितु शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार मीणा थे। सचिव पवन कुमार शर्मा ने गत वर्ष 19 जुलाई को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडा में हुए अधिवेशन की कार्यवाही पढ़कर सदन में सुनाई। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर बनवारीलाल कुमावत ने स्काउटर गाइडर को मंडल एवं जिला मुख्यालय से आवंटित लक्ष्यों को निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश देते हुए बकाया कोटामनी जमा कराने के निर्देश दिए। सभी विद्यालयों में स्काउटिंग गाइडिंग की गतिविधियां विधिवत रूप से संचालित हो इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। सीओ गाइड रितु शर्मा ने स्काउट के साथ गाइडिंग गतिविधियों को भी बढ़ावा देने पर जोर दिया । शर्मा ने स्काउट गाइड को अपनी योग्यता वर्दी के साथ स्काउट गाइड को आगे बढ़ाते हुए उनको एडवेंचर गतिविधियों से भी जोड़ें। अगले महीने में होने वाले बेसिक स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर के लिए नाम भिजवाने की बात कही। पलसाना प्रिंसिपल राजेंद्र कुमार मीणा ने भवन निर्माण संबंधी जानकारी दी एवं आए हुए अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया उसके बाद प्रधानाचार्य मीणा को स्थानीय संघ का एडीसी नियुक्त कर स्कॉर्प पहनाया गया। अधिवेशन में स्काउट आंदोलन प्रधानमंत्री उपराष्ट्रपति शील्ड प्रतियोगिता बकाया कोटामनी सम्मान एवं अलंकार हेतु ना भिजवाने एनजीसी कार्यक्रम इको क्लब वृक्षारोपण ग्रुप निरीक्षण सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई इस मौके पर स्थानीय संघ के आजीवन सदस्य हमीरसिंह, प्रधान एडवोकेट जनार्दन शर्मा, सचिव पवन कुमार शर्मा, कैलाश चंद बड़वा, गणेशराम मिठारवाल, अरुणा शर्मा, कविता शर्मा, रीटा शर्मा, पप्पू राम मीणा, सांवरमल छब्बरवाल, भीवाराम कुमावत, अवधेश कुमार बारेठ, राजेंद्र सैनी, सुरेश कुमार टेलर , मोहनलाल पारीक, ओम प्रकाश शर्मा, प्रदीप शर्मा महेंद्र सिंह, रामचंद्र सिंह बिजारणिया आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पीके शर्मा ने किया। शनिवार को सहायक राज्य संगठन आयुक्त रामजस लिखाला के मुख्य आतिथ्य में द्वितीय दिवस का शुभारंभ होगा। जहां वार्षिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी एवं बेस्ट स्काउटर गाइडर स्काउट गाइड रोवर रेंजर तथा बेस्ट कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जाएगा।